Monday, August 2, 2010

रोबोट से घर की सफाई

घर के हर कोने की सफाई के लिए आईरोबोट रूम्बा से बेहतर वैक्यूम क्लीनर और कोई नहीं। यह एक बार में चार कमरों की अकेले ही सफाई कर सकता है। इसके साइड ब्रश दीवारों के कोनों की सफाई कर सकते हैं। इसे उठाने या घुमाने का झंझट भी नहीं है।

जमीन पर रखते ही यह खुद सफाई शुरू कर देता है। इसकी बैटरी अपने आप रिचार्ज होती है। इसकी कीमत 400 पाउंड (करीब 29 हजार रुपए) है।

अब विज्ञापनों में छाए पॉल बाबा

फीफा विश्व क प के परिणामों की सही भविष्यवाणी करके सुपरस्टार बने ऑक्टोपस पॉल ने अब विज्ञापन की दुनिया में प्रवेश किया है।

पॉल के एजेंट ने बताया कि उसे हाल में जर्मनी की सुपरमार्केट चेन ‘रेव’ के विज्ञापन में दिखाया गया और उन्हें अब तक 160 प्रायोजनों की पेशकश मिल चुकी है, जिसमें किताबांे का सौदा भी शामिल है।

यह विज्ञापन एक हफ्ते पहले बना था जिसमें पॉल पारदर्शी बक्से पर बैठा था और बक्से से खाने का टुक ड़ा निकाल रहा था।

5 रुपए में ‘मिनरल वाटर’

आम आदमी के लिए सस्ती कार नैनो , और लोगों के मुंबई में सस्ते नैनो फ्लैट बनाने बाद अब टाटा कंपनी आम लोगों के लिए सस्ता मिनरल वाटर बानाने की तैयारी में है। और इसके लिए टाटा कंपनी ने साफ्ट ड्रिंक और मिनरल वाटर बानाने वाली दुनिया की जानी मानी कंपनी पेप्सी से हाथ मिलाया है। कंपनी जल्द ही बाजार में सस्ती मिनरल वाटर की बोतल लांच करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि इस मिनरल वाटर की कीमत 10 रुपए से कम होगी और हो सकता है कि इसकी कीमत 5 रुपए के आस पास रखी जाए।फिलहाल बाजार में उपबब्ध मिनरल वाटर के 1 लीटर बोतल की कीमत करीब 15 रुपए है। वहीं प्रीमियम कटेगरी में मिनरल वाटर बेचने वाली कंपनियां एक लीटर की बोतल पर 20 रुपए से भी ज्यादा वसूलती हैं।पिछले साल टाटा कंपनी ने बेहद सस्ती कीमत में 19 लीटर का वाटर प्योरिफायर बाजार में उतारा था। जिसे ‘स्वच्छ’ नाम दिया गया है। टाटा कंपनी की तरफ से कहा जा चुका है कि कंपनी 30 रुपए में महीने भर लोगों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराना चाहती है।

गाड़ी के अंदर देख हैरान रह गए पुलिसवाले

ट्रैफिक पुलिस ने एक वैन चालक का घबराया चेहरा देखकर उसकी वैन रुकवाई तो तलाशी लेने पर उसके अंदर 6 कंगारू मिले। गाड़ी के अंदर जिस ढंग से कंगारुओं को रखा गया था यह देख चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मी हैरान-परेशान हो गए क्योंकि गाड़ी के अंदर कंगारू के साथ अन्य कई जानवर निर्ममता के साथ ठूंसे गए थे।

पुलिस ने 42 वर्षीय एंड्री ब्रैनीमिर को ऑस्ट्रिया के शहर निकल्सडोर्फ में गिरफ्तार किया है। वह 60 जानवरों और पक्षियों की तस्करी कर उन्हें अपने देश बुल्गारिया ले जा रहा था। एंड्री ने पुलिस को बताया कि उसने ये जानवर हॉलैंड के वाइल्ड लाइफ पार्क से खरीदे हैं।


पुलिस को वैन से दर्जनों तोते, मोर और छह कंगारू मिले। एंड्री को जानवरों की तस्करी के लिए 5 साल जेल की सजा हो सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि इन बेचारों को खाने-पीने को कुछ नहीं दिया गया था। सबसे बड़ी बात जिस ढंग से जानवरों को गाड़ी के अंदर रखा गया वह बेहद ही आश्चर्यजनक था। बड़ी ही क्रूरता के साथ जानवरों को गाड़ी में भरा गया था और यहां पर सभी जानवर बुरी तरह से हांफ रहे थे।