Friday, March 26, 2010

जूजू के एक एड पर प्रतिबंध

juju_288अब आप टीवी पर जूजू के एक विज्ञापन को नहीं देख पाएंगे। वजह यह है कि कुछ आपत्‍ति के बाद जूजू के एक विज्ञापन पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि जूजू वोडाफोन का काफी चर्चित विज्ञापन है।

ऐडवर्टाइंजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया का कहना है कि उसने जूजू के एक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें जूजू को आत्‍महत्‍या करते हुए दिखाया गया है।

वहीं, कंज्‍यूमर कंप्लेंट्स काउंसिल का कहना है कि इसमें एक ऐसे ऐक्‍शन को दिखाया गया है जो बच्चों पर गलत असर डाल सकता है। जिसके कारण इस विज्ञापन को तत्‍काल प्रभाव से टीवी से हटाने का निर्देश दिया गया है। जिस पर अमल भी कर लिया गया है।

इनका तो बैंड बज गया 5




इनका तो बैंड बज गया 4




इनका तो बैंड बज गया 3




इनका तो बैंड बज गया 2




इनका तो बैंड बज गया २

इनका तो बैंड बज गया 1

दुनियाभर में शादी की अलग-अलग परंपराएं हैं। हर कोई चाहता हैं कि उसकी शादी यादगार हो लेकिन कुछ शादियां ऐसी होती हैं जो अपने आप ही यादगार और मजेदार बन जाती हैं। देखिए शादियों की कुछ

ऐसी ही तस्वीरें जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।