Thursday, October 8, 2009

U DON'T KNOW RESULT WEBSITE

TO KNOW ALL RESULT CLICK HERE


FROM
VIKAS ATHWAL

धोनी पर 100 रु. का जुर्माना

रांची. टीम इंडियाके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर अपनी नई लक्जरी कार ‘हमर’ के रजिस्ट्रेशन में देरी पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राज्य परिवहन निगम के एक अधिकारी के अनुसार कार खरीदने के एक हफ्ते के भीतर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होता है।
धोनी ने रजिस्ट्रेशन के लिए जो फॉर्म भरा था वह अपूर्ण था। उक्त अधिकारी ने कहा कि यदि धोनी बगैर रजिस्ट्रेशन के कार चलाते हुए पाए जाएंगे तो 4500 रु. के जुर्माने का प्रावधान है। उल्लेखनीय है कि धोनी ने जुलाई में कार खरीदी थी लेकिन तीन माह से ज्यादा समय होने के बाद भी अभी तक उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है।

'भारत के खिलाफ जिहाद करो या जेल जाओ'

नई दिल्ली. भारत की खुफिया एजेन्सी ने इस बात का खुलासा किया है कि पाक अधिकृत कश्मीर के कब्जे वाले हिस्से से करीब 60 तालिबानी भारत में घुसपैठ करने को तैयार हैं। सूत्र के अनुसार आईएसआई ने इन तालिबानियों को धमकी दी है कि या तो वे कश्मीर में घुसपैठ करें या फिर जेल जाने को तैयार रहे। लिहाजा भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल और अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तालिबान की नजर अब कश्मीर पर है और करीब 60 तालिबानी पाक के आतंकी कैम्पों में पहुंच चुके हैं। ये आतंकी कैंप भारत की सीमा से काफी नजदीक हैं। उनका इरादा बड़े पैमाने पर कश्मीर में खून खराबा फैलाना है। गौरतलब है कि अगले कुछ दिन बाद भारत में दीवाली का बड़ा त्योहार है, ऐसे में इतनी बड़ी तादाद में आतंकियों का भारत में घुसने की खबर अपने आप में एक बड़ी बात है साथ ही आने वाले 15 दिन भारत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक अभी पिछले कुछ दिनों से सीमा पार से घुसपैठ में तेजी भी आई है।

चैंपियंस ट्रॉफी- ‘पाक की हार के लिए भारत जिम्मेदार’

लाहौर। पाकिस्तान के खेल मंत्री मुहम्मद अली शाह ने भारतीय माफियाओं पर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से पाकिस्तान को बाहर करने के लिए अंपायरों के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संचालन परिषद के सदस्य शाह ने दक्षिण अफ्रीका में हाल में संपन्न आठ देशों के इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार के लिए भारत को दोषी ठहराया।
"ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती" उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान के हारने से भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया था और भारत ने इसका बदला लेने के लिए अपना तरीका अख्तियार किया। भारत ने न्यूजीलैंड का पक्ष लेने के लिए अंपायरों से साठगांठ की और अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया।उन्होंने आरोप लगाया कि अंपायरों ऑस्ट्रेलिया के साइमन टॉफेल और इंग्लैंड के इयान गाउल्ड के कुछ गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान न्यूजीलैंड से यह मुकाबला हार गया। टाफेल ने पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को पगबाधा करार दिया था जबकि टीवी रिप्ले के मुताबिक गेंद पर बल्ले का अंदरुनी हिस्सा लगा था।
पाक टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा पाक मंत्री के मुताबिक दूसरी ओर न्यूजीलैंड के ग्रांट इलियट को दो मौकों पर आउट नहीं दिया गया। पहली बार शाहिद ऑफरीदी और दूसरी बार राणा नावेद ने इलियट को अपने जाल में फंसाया लेकिन दोनों बार अंपायरों ने उन्हें आउट नहीं दिया। यहां तक कि कप्तान डेनियल विटोरी को सईद अजमल की एक गेंद पर जानबूझकर आउट नहीं दिया गया।मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से टॉफेल पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा, टॉफेल पर पाबंदी जरूर लगनी चाहिए। वह पाकिस्तान के खिलाफ थे। खेल मामलों पर पाकिस्तानी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष जमशेद खान दस्ती के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि यूनुस खान की अगुवायी वाली पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने मैच जानबूझकर हार गयी।
‘सेमीफाइनल में अप्रभावी दिखी पाक टीम’उन्होंने कहा, पाकिस्तान टीम ने दक्षिण अफ्रीका में जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं किया। हमारी टीम ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में अंतिम समय तक संघर्ष किया लेकिन अंपायरों ने हमारे खिलाफ कुछ गलत फैसले दिए।

2011 विश्वकप समूह का ऐलान, भारत समूह-बी में

जोहानसबर्ग। भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले 2011 के एकदिवसीय विश्वकप के लिए भारत को दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ समूह- बी में रखा गया है।
क्रिकेट विश्वकप- बांग्लादेश में होगा उद्घाटन समारोह जोहानसबर्ग में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बोर्ड की दूसरे दिन चली बैठक में इन समूहों का निर्धरण किया गया।
भारत में होगा 2011 क्रिकेट विश्वकप का फाइनल
इस विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका समेत कुल 14 टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों को सात-सात के दो समूहों में विभाजित किया गया है। समूह- बी में भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड और नीदरलैंड को रखा गया है जबकि समूह- ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, कनाडा और केन्या को रखा गया है।विश्वकप में कुल 49 मैच खेले जाएंगे जिनमें से एक सेमीफाइनल और फाइनल सहित सर्वाधिक 29 मैच भारत में खेले जाएंगे।

टीमें-समूह ए- ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, केन्या, जिम्बाब्वे और कनाडा।समूह बी- भारत, द.अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड और नीदरलैंड।