Friday, April 23, 2010

सूर्य का उग्र रूप

sunवाशिंगटन. धरती को ऊर्जा देने वाले सूर्य को आग का धधकता हुआ गोला कहा जाता है। हाइड्रोजन के संलयन से इसके अंदर ऊर्जा की विशाल मात्रा उत्पन्न होती है, जिसके कारण सूर्य के अंदर और सतह पर तेज हलचलें होती रहती हैं।

धरती से देखने पर सूर्य का सतह चाहे हमें कितना भी शांत दिखता हो परंतु सच यह है कि ताप अधिक होने के कारण यहां भयंकर आंधियां चलती हैं। इसके साथ ही सूर्य के अंदर से ऊर्जा की बहुत बड़ी राशि बाहर की ओर बवंडर के रूप में निकलती रहती है।



सोलर इक्लिप्स कहे जाने वाले इस घटना में सूर्य के सतह से सौ मेगाटन हाइड्रोजन बम के विस्फोट के बराबर ऊर्जा निकलती है। इसके फलस्वरूप निकला गर्म प्लाज्मा अंतरिक्ष में हजारों किलोमीटर तक पहुंच जाता है। सूर्य से निकलने वाले इस ऊर्जा से हमारी दुनिया के संचार तंत्र को भी क्षति पहुंचने का डर रहता है। यही कारण है कि दुनियाभर के वैज्ञानिक इसका अध्ययन करने में लगे हैं।



अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूर्य के अध्ययन के लिए तैनात सोलर डायनामिक्स ऑब्जरवेटरी नाम के दूरबीन से कुछ ऐसे फोटो लिए हैं, जिससे सूर्य की सतह पर चल रही हलचलों को जाना जा सकता है। आइए देखते हैं कुछ खास चित्र-



sun



sun



sun



sun



sun



sun



आपके सिर पर बैठे कुत्ता या हाथी

कैसा रहे यदि आपके सिर पर बैठे कुत्ता, हाथी या कोई और जानवर....हेयरस्टाईल का नायाब तरीका....



hairstyle



hairstyle



hairstyle



hairstyle



5



hairstyle



hairstyle



hairstyle

उम्रदराज ने मनाया 113वां जन्मदिन

japan
जापान के सबसे उम्रदराज जिरोइमोन किमुरा ने गत दिनों अपने परिवार के साथ 113वां जन्मदिन मनाया। किमुरा ने कहा, जापान के अब तक के सबसे अधिक यानी 120 वर्ष तक जीवित रहने के रिकॉर्ड को तोड़ना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यह रिकॉर्ड उनकी कोशिश को सार्थक बना सकता है। क्योदो न्यूज ने यह जानकारी दी।

19 अप्रैल 1897 को जन्मे किमुरा के 25 पड़पोते-पोतियां और 10 पड़पड़पोते-पोतियां हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह अधिकतर समय झुककर बैठे रहते हैं। इसका कारण उनके शरीर की कमजोरी है। हालांकि इसके बावजूद वह बिना किसी मुश्किल के खाना खा लेते हैं।

इंडोनेशिया में मिला दुनिया का सबसे बड़ा कीड़ा

insect
लंदन । इंडोनेशिया में दुनिया का सबसे लंबा कीड़ा मिला है जिसकी लंबाई लगभग दो फुट है। बोर्नियो के वर्षावन में 100 से अधिक नई प्रजातियों के बीच इस कीड़े की खोज हुई है। बोर्नियो में 123 नए जीव मिले हैं जिनमें से यह 22 इंच लंबा कीड़ा सबसे बड़ा है। फोबैटिक्स चैनी नामक यह कीड़ा जंगल के ऊंचे पेड़ पर रहता है जिसे अब नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम को सौंप दिया गया है।

उई मां...स्वीमिंग पूल में मगरमच्छ

crocodile1_288
सिडनी. उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में हॉवर्ड स्प्रिंग हॉलीडे पार्क में सप्ताह में लगने वाली वाटर एरोबिक की क्लास उस समय स्थगित करनी पड़ी जब पूल में एक बिन बुलाया मेहमान घुस गया। यह एक पांच फुट लंबा मगरमच्छ था।

पार्क के कार्यकर्ता क्लास शुरू होने से पहले पूल में से पत्ते बाहर निकालने के लिए गए लेकिन उस समय उनकी हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने पानी में एक मगरमच्छ को देखा जो जाहिर तौर पर पड़ोस में मौजूद दलदल से निकल कर बाड़ के नीचे से रेंग कर वहां घुस आया था।

उस मगरमच्छ को निकालने के लिए एक सरकारी रेंजर को बुलाया गया जिसने बताया कि वह एक ताजा पानी का मगरमच्छ है जो बुरी तरह से काट सकता है लेकिन मनुष्य के लिए आमतौर पर खतरनाक नहीं होता। कुछ देर बाद मगरमच्छ को पूल से बाहर निकाल दिया गया और स्थानीय वाइल्ड लाइफ पार्क को सौंप दिया गया।



crocodile_288


बकरी ने मचाया नर्सिग होम में उत्पात

goat
मैलबर्न । एक गुस्सैल बकरी ने एक नर्सिग होम में घुसकर तीन लोगों को घायल कर दिया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। यह तब तक वहां उत्पात मचाती रही जब तर पुलिस ने आकर इसे काबू में नहीं किया। सात साल की बिल्ली नामक बकरी पास के ही किसी घर से यहां आ पहुंची थी।

जब माली ने उसे वहां से भगाने की कोशिश की तो यह उस पर चढ़ बैठी। एक सत्तर साल के व्यक्ति ने माली को बचाने की कोशिश की तो बकरी ने उसे भी ढेर कर दिया। साठ साल के माली और दूसरे व्यक्ति की रीढ़ की हड्डी में चोट पहुंची है।



इतने में एक महिला यह माजरा देखकर मदद मांगने दौड़ी तो उसके टखने में चोट लग गई। आखिर पुलिस ने वहां आकर बकरी को काबू में किया। यह बकरी पीटर बालासोन की थी जो पड़ोस में ही रहता है। पीटर के पड़ोसियों ने कहा, उसकी बकरियां बहुत सीधी हैं। न जाने बिल्ली को गुस्सा क्यों आ गया।