Showing posts with label सावधान. Show all posts
Showing posts with label सावधान. Show all posts

Thursday, April 22, 2010

मोबाइल की दीवानी लड़कियां

mobile
एक नए सर्वे के मुताबिक लड़कियां लड़कों की तुलना में ज्यादा मैसेज करती हैं। मोबाइल से टैक्सट मैसेज भेजना का चलना अब पुराना हो गया है। लेकिन फिर भी मैसेज भेजने का जुनून कम नहीं हुआ है। मिशिगन यूनिवर्सिटी और प्यू रिसर्च सेंटर इंटरनेट एंड अमेरिकन लाइफ प्रोजेक्ट द्वारा किए गए सर्वे में यही बात खुलकर सामने आई है।

शोध में पता चला है कि युवा वर्ग रोज करीब 50 मैसेज भेजता और प्राप्त करता है। इस तरह एक माह में करीब 1500 मैसेज का आदान प्रदान होता है। शोध के अनुसार 31 फीसदी लड़कियां एक दिन में 100 मैसेज तक भेजती और प्राप्त करती हैं।


Tuesday, April 6, 2010

सावधान, यहां वेश्याएं रहती हैं...

लंदन. एक लाल रंग के त्रिभुजाकार नोटिस बोर्ड पर बनी यह आकृति यही बता रही है। असल में एक मोड़ से दो भागों में बंटने वाली रोड पर यह बोर्ड मोटरसाइकिल चालकों के लिए लगाया गया है।


इस नोटिस बोर्ड पर एक बड़ी ब्रेस्ट वाली महिला अपने हाथ में बैग लिए और मिनी स्कर्ट व हाई हील पहने हुए दिखाई गई है। असल में ऐसे कुल 30 साइन बोर्ड एक सड़क पर लगाए गए हैं। जिसे इटली के उत्तर में ट्रेविसो इलाके में वाइस गल्र्स नाम से जाना जाता है।

जिसका अर्थ है चरित्रहीन लड़कियां। हालांकि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आने-जाने वाले ड्राइवर अपने मार्ग से विचलित न हों। साथ ही वे अपनी गति को धीमा कर लें। जबकि कई चालकों का कहना है कि यह विज्ञापन भ्रमित करने वाला है।

ऐसे ही एक चालक का कहना है कि इस साइन बोर्ड पर जब मेरी नजर पड़ी तो इसे ठीक से देखने के लिए अपनी गाड़ी की गति को कम कर लिया। ताकि मैं यह जान सकूं कि क्या वाकई कोई वेश्या यहां से गुजर रही है या फिर आसपास ही है।