अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए एक ऐसी खास अंडरवियर तैयार की है जिसमें शरीर के तापमान, ब्लड प्रैशर, हॉर्ट बीट आदि को नापने के लिए इलेक्ट्रानिक बायोसेंसर लगाया गया है। इस अंडरवियर के बारे में कहा गया है कि यह बेहद आरामदायक, मजबूत, स्टाइलिश है और पहनने वाले का जीवन बचाने में मदद करेगी।
इस अंडरवियर को विकसित करने वाले यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, सेन डिएगो के प्रोफेसर जोसेफ वांग का कहना है कि इसे विकसित करते वक्त हमने रिमोट मॉनीट्रिंग के जरिए घर पर ही बुजुर्गो को व्यक्तिगत देखभाल देने का ख्याल रखा है। इसके जरिए हॉर्ट अटैक, शुगर के स्तर में बदलाव और शरीर में अन्य बदलावों पर निगरानी रखी जा सकेगी।
वांग कहते हैं कि अंडरवियर में लगे बॉयोसेंसर एथलीट्स के लिए भी उपयोगी होंगे। इससे उन्हें अपने शरीर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। इस अंडरवियर को विकसित करने के प्रोजैक्ट को अमेरिका की सेना ने फंड किया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अमेरिकी सैनिक ही इसे सबसे पहले पहनेंगे।
Friday, July 30, 2010
डांस करो, जूते से चार्ज होगा मोबाइल फोन
ब्रिटेन में ग्लॉस्टनबेरी म्यूजिक फेस्टिवल का मजा लेने आए लोग अपने मोबाइल के चार्ज करने की चिंता से मुक्त हो जाएंगे। यूके म्यूजिक फेस्टिवल के लिए ऐसे विशेष जूते बनाए गए हैं जो मोबाइल फोन को चार्ज करेंगे।
स्काई न्यूज की एक खबर के मुताबिक मोबाइल फोन ऑपरेटर ओरेंज ने ऐसे गम बूट्स लांच किए हैं जो पॉवर जेनरेटिंग सोल के जरिए मोबाइल को चार्ज कर सकेंगे।
12 घंटे तक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान डांस करने या चलहकदमी करने पर यह जूते इतनी ऊर्जा उत्पादित करेंगे की एक घंटे तक फोन चार्ज किया जा सके। ऊर्जा विशेषज्ञ गॉटविंड द्वारा विकसित यह जूते चहलकदमी के दौरान पैरों में पैदा होने वाली गर्मी को बिजली में बदलेंगे।
ओरोंज स्पांसरशिप हेड एंड्रयू पियरसे का कहना है कि ओरोंज ग्लॉस्टनबरी फेसटिवल के ग्रीन कार्यक्रम के तहत नई ऊर्जा तकनीकों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने ऐसे जूते विकसित किए हैं जो फेसटिवल के दौरान लोगों का उनके परिवार वालों से जोड़े रखेंगे।
स्काई न्यूज की एक खबर के मुताबिक मोबाइल फोन ऑपरेटर ओरेंज ने ऐसे गम बूट्स लांच किए हैं जो पॉवर जेनरेटिंग सोल के जरिए मोबाइल को चार्ज कर सकेंगे।
12 घंटे तक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान डांस करने या चलहकदमी करने पर यह जूते इतनी ऊर्जा उत्पादित करेंगे की एक घंटे तक फोन चार्ज किया जा सके। ऊर्जा विशेषज्ञ गॉटविंड द्वारा विकसित यह जूते चहलकदमी के दौरान पैरों में पैदा होने वाली गर्मी को बिजली में बदलेंगे।
ओरोंज स्पांसरशिप हेड एंड्रयू पियरसे का कहना है कि ओरोंज ग्लॉस्टनबरी फेसटिवल के ग्रीन कार्यक्रम के तहत नई ऊर्जा तकनीकों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने ऐसे जूते विकसित किए हैं जो फेसटिवल के दौरान लोगों का उनके परिवार वालों से जोड़े रखेंगे।
'मरी हुई औरत' प्रेमी संग गिरफ्तार
सुनने में अजीब जरूर लग रहा है लेकिन यह खबर पूरी तरह से सच है। केरल के पथनमथिट्टा जिले में अपने परिवारवालों द्वारा कथित तौर पर मरा समझकर दफना दी गई एक महिला को उसके प्रेमी संग गिरफ्तार किया गया है।
महिला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आदमी के साथ कुछ दिन पहले यह महिला घर से भाग गई थी। पुलिस ने बताया कि तीन बच्चों की मां (27) शाइनी 2009 के अगस्त महीने से ही गायब थी। वह अपने पड़ोसी कालेश (30) के साथ घर से भाग गई थी। हालांकि इस बारे में घर के किसी भी व्यक्ति को कुछ भी पता नहीं था। घर से भागने के बाद शाइनी के घरवालों को 10 दिन पहले नजदीक के तालाब में एक लाश मिली थी जिसे उन्होंने शाइनी का शव समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था।
फिर भी शंकावश घरवालों ने पुलिस में शाइनी के भागने की एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने कालेश के मोबाईल फोन से होने-वाली बातचीत से प्राप्त जानकारी के आधार पर दोनों को पकड़ा। हालांकि पुलिस असमंजश में है कि जिस लाश को लड़की के घर वालों ने जलाई थी वह कौन थी। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
महिला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आदमी के साथ कुछ दिन पहले यह महिला घर से भाग गई थी। पुलिस ने बताया कि तीन बच्चों की मां (27) शाइनी 2009 के अगस्त महीने से ही गायब थी। वह अपने पड़ोसी कालेश (30) के साथ घर से भाग गई थी। हालांकि इस बारे में घर के किसी भी व्यक्ति को कुछ भी पता नहीं था। घर से भागने के बाद शाइनी के घरवालों को 10 दिन पहले नजदीक के तालाब में एक लाश मिली थी जिसे उन्होंने शाइनी का शव समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था।
फिर भी शंकावश घरवालों ने पुलिस में शाइनी के भागने की एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने कालेश के मोबाईल फोन से होने-वाली बातचीत से प्राप्त जानकारी के आधार पर दोनों को पकड़ा। हालांकि पुलिस असमंजश में है कि जिस लाश को लड़की के घर वालों ने जलाई थी वह कौन थी। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)