Tuesday, April 6, 2010

टॉप टैन झूठ

सच बोलने का संस्कार तो हमें घुट्टी में पिला दिया जाता है। वैसे झूठ को एक कला मानने वालों की भी कमी नहीं है और आज तनावों से भरी दुनिया में कदम-कदम पर झूठ का सहारा लेना ही पड़ता है। छुट्टी लेनी हो तो बीमारी का झूठ, देर से आफिस पहुंचे तो गाड़ी खराब होने का झूठ आदि-आदि। फिर झूठ बोलने का एक दिन ही मिल जाए तो झूठ से डरना कैसा, बिंदास होकर झूठ बोलिए। जी हां, चार अप्रैल को है टेलिंग लाइ डे।




टॉप टैन झूठ



सॉरी, फोन में सिगनल नहीं था।



मेरे पास कैश नहीं है।



मैं बिल्कुल ठीक हूं।



तुम बहुत अच्छे लग रहे हो।



तुम्हे देखकर अच्छा लगा।



मैं तुम्हें फोन करुंगा।



हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।



हमें जल्द ही मिलना होगा।



मैं रास्ते में हूं।



क्या आपने कभी कोई झूठ बोला है और अगर हां तो वह क्या है? अपना वह झूठ हमें लिख भेजें

41 की है एक सेक्सी मां photographs


आज भी गोन्जालेज अपनी 16 वर्ष की उम्र जितनी ही सेक्सी दिखाई देती है।

























चमत्कार : 7 दिन बाद जीवित निकले 114 खनिक

chinaचीन की एक कोयला खदान में 7 दिन पहले पानी भर जाने से फंसे 153 खनिकों में से 114 को सोमवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह खदान शान्झी प्रांत क्षेत्र में है।



संवाद समिति शिन्हुआ ने प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख लुओ लिन के हवाले से बताया, ‘यह चीन के खदान राहत इतिहास में एक चमत्कार जैसा है।’ खदान में फंसे बाकी 39 मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें सोमवार को भी जारी रहीं। खदान से निकाले गए लोगों की हालत स्थिर बताई गई तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।



अधिकारियों के अनुसार खदान का सारा पानी निकालने के बाद उन्हें भीतर से कुछ आवाजें आईं। तलाश करने पर पहले नौ लोग मिले। इन्होंने बताया कि भीतर और लोग भी जीवित हो सकते हैं। फिर अंदर तक तलाशने के बाद शेष लोगों को जीवित निकाला गया।

सावधान, यहां वेश्याएं रहती हैं...

लंदन. एक लाल रंग के त्रिभुजाकार नोटिस बोर्ड पर बनी यह आकृति यही बता रही है। असल में एक मोड़ से दो भागों में बंटने वाली रोड पर यह बोर्ड मोटरसाइकिल चालकों के लिए लगाया गया है।


इस नोटिस बोर्ड पर एक बड़ी ब्रेस्ट वाली महिला अपने हाथ में बैग लिए और मिनी स्कर्ट व हाई हील पहने हुए दिखाई गई है। असल में ऐसे कुल 30 साइन बोर्ड एक सड़क पर लगाए गए हैं। जिसे इटली के उत्तर में ट्रेविसो इलाके में वाइस गल्र्स नाम से जाना जाता है।

जिसका अर्थ है चरित्रहीन लड़कियां। हालांकि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आने-जाने वाले ड्राइवर अपने मार्ग से विचलित न हों। साथ ही वे अपनी गति को धीमा कर लें। जबकि कई चालकों का कहना है कि यह विज्ञापन भ्रमित करने वाला है।

ऐसे ही एक चालक का कहना है कि इस साइन बोर्ड पर जब मेरी नजर पड़ी तो इसे ठीक से देखने के लिए अपनी गाड़ी की गति को कम कर लिया। ताकि मैं यह जान सकूं कि क्या वाकई कोई वेश्या यहां से गुजर रही है या फिर आसपास ही है।

अफ्रीका में मिला बीस लाख वर्ष पुराना कंकाल

bhaskarलंदन. यदि वैज्ञानिकों का दावा सच निकला तो मनुष्य जाति के क्रमिक विकास की कहानी दोबारा लिखनी पड़ेगी। वैज्ञानिकों की एक टीम को दक्षिण अफ्रीका में जोहानिसबर्ग के निकट 20 लाख साल पुराना कंकाल मिला है। कहा जा रहा है कि यह मनुष्य और उनके पूर्वजों के बीच की कड़ी है। टीम लीडर और विटवाटर्सरेंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ली बर्गर ने बताया कि मिला कंकाल होमो हैबिलिस के समान है। वे लगभग 25 लाख साल पहले अस्तित्व में थे। इसे मानव विकास की एक महत्वपूर्ण अवस्था माना जाता है

वाह, हूबहू इंसानी शक्ल और आवाज

टोक्यो. जापानी प्रोफेसर हिरोशी लशिगुरो ने एक ऐसी रोबोट लड़की बनाई है जो हूबहू इंसानों की तरह हंसती, बोलती और चलती है। प्रोफेसर हिरोशी ने इस रोबोट को अपनी ही शक्ल-ओ-सूरत दी हुई है।

यह रोबोट मिमिकरी कर सकती है। ओसाका यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हिरोशी अपनी रिसर्च टीम के साथ मिलकर इसे विकसित किया है। यह रोबोट जापानी महिला के समान दिखाई देती है।

प्रोफेसर हिरोशी का कहना है कि यह रोबोट मरीजों को मानसिक तौर पर संबल प्रदान करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। यह मरीजों से बात करेगी उनके साथ हंसेगी ताकि वे किसी भी प्रकार से अकेलापन महसूस न करें।

ये कितने साल की लगती है?

अर्जेटीना. इस तस्वीर को देखकर शायद आप भी चौंके बिना नहीं रहेंगे। क्योंकि इसमें है ही कुछ खास। और वो खास ये है कि यह सेक्सी मॉडल 41 साल की है। नहीं हुआ न आपको विश्वास, मगर ये सच है। जी हां, अर्जेंटीना की अरासेली गोन्जालेज नाम की यह सेक्सी मॉडल वास्तविकता में 41 वर्ष की है।

लेकिन आज भी गोन्जालेज उतनी ही सुंदर दिखाई देती है जैसी की कभी वह अपनी 16 वर्ष की उम्र में दिखाई दिया करती थी। सन् 1988 में गोन्जालेज मां भी बन चुकी है। इस तरह से देखा जाए तो आज गोन्जालेज की 20 साल की एक खूबसूरत बेटी है।