देखन में छोटन लगे घाव करे गंभीर। यह बात मासूम सी दिखने वाली जेली फिश पर पूरी तरह से लागू होती है। इसके स्पर्शकों में इतना जहर भरा होता है कि उनके संपर्क में आने वाला व्यक्ति दर्द से कराह उठता है। कुछ जेली फिश तो इतनी जहरीली होती हैं कि संपर्क में आने वाले की मौत ही हो जाती है।
इस कदर भयावह मौत देने वाली जेली फिश के झुंड के बीच जाकर तस्वीरें उतारना काफी खतरनाक होता है। आने वाले डिजनी फिल्म ओशियन के लिए एक फोटोग्राफर ने इस काम को सफलता से अंजाम दिया है और समुद्र के अंदर के जीवन की कुछ अनोखी तस्वीरें हासिल की हैं। हालांकि इस फोटोग्राफर का नाम उजागर नहीं किया गया है। इस फिल्म को लोगों को समुद्र के अंदर की दुनिया के बारे में बताने के लिए बनाया गया है।