स्विट्जरलैंड के एक कलाकार ने भूत बनकर अपने नए करयिर का आरंभ किया है और बच्चों की बर्थडे पार्टियों में उन्हें डराने का काम करता है। डोमिनिक डेविल नाम के इस कलाकार को डरावनी फिल्में देखते हुए यह युक्ति सूझी। अब वह लुसर्न में अपनी सेवाएं दे रहा है।
जब उसे किसी को डराने का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है तो वह सबसे पहले उस बर्थडे ब्वॉय या गर्ल से मिलता है और उसे बड़े रहस्यमय ढंग से कहता है कि उन पर कोई नजर रखे हुए है। उसके बाद वह उन्हें पत्र लिखकर और फोन करके परेशान करता है।
वह उन्हें चेतावनी देता है कि उसके जन्मदिन वाले दिन एकाएक उनके सामने आकर उनके पूरे चेहरे पर केक थोपकर उनका चेहरा बिगाड़ देगा। उसने कहा कि यह सिर्फ एक मजाक होता है और इस बीच यदि कोई बच्चा ज्यादा डर जाता है तो उसके माता-पिता के कहने पर वह यह सब बंद कर देता है। लेकिन उसने दावा किया कि ज्यादातर बच्चे डराया जाना बहुत पसंद करते हैं।