Tuesday, December 29, 2009
नया साल, नए संकल्प
नए साल की नई उम्मीदें, नए संकल्प, नई सोच, नए विचार और ढेर सारी आशाएं हैं दिलों में। साल 2010 के लिए नए रिजॉल्यूशंस सोचना स्वाभाविक है। हर साल हम कुछ न कुछ ऐसा जरूर सोचते हैं कि क्या खास है, जो नए साल की शुरूआत में करना या त्यागना चाहते हैं। हालांकि कुछ ही लोग अपने रिजॉल्यूशन पर सालभर अमल कर पाते हैं। आइए तय करें कि इस बार लिया संकल्प साल भर ही नहीं वरन जीवन भर निभाएंगे।
सोलर एनर्जी से चलनेवाले प्लेन ने सफल उड़ान भरी
स्विट्जरलैंड ।। वैमानिकी के क्षेत्र में एक इतिहास रचने की कोशिश की जा रही है। सफलता मिलने पर विमान के उड़ने के तौर-तरीके में क्रांतिकारी
बदलाव हो जाएंगे।
पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलाए जाने वाले एक विमान की कॉपी का दुबेनदोर्फ एयरबेस में थोड़ी दूरी तक उड़ान का सफल परीक्षण पहले ही किया जा चुका है। विमान की यह कॉपी रात में भी उड़ने में सक्षम है।
टेस्ट पायलट बरट्रैंड पिकार्ड ने बताया कि वैज्ञानिक और इंजीनियर 2010 की गर्मियों के दौरान दिन और रात में इस विमान को 36 घंटे तक उड़ाने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जो हो रहा है वह कोई क्रांति नहीं है। हम एक नया रास्ता खोलने की कोशिश कर रहे हैं। देखते हैं कि क्या होता है। हम दावा नहीं करते कि अगले कुछ वर्षों में कमर्शल एविएशन सोलर एनर्जी से संचालित होने लगेगी। सोलर एनर्जी का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हम दिखाना चाहते हैं कि कन्वेन्शनल एनर्जी और नई टेक्नॉलजी से क्या-क्या हासिल किया जा सकता है।
बदलाव हो जाएंगे।
पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलाए जाने वाले एक विमान की कॉपी का दुबेनदोर्फ एयरबेस में थोड़ी दूरी तक उड़ान का सफल परीक्षण पहले ही किया जा चुका है। विमान की यह कॉपी रात में भी उड़ने में सक्षम है।
टेस्ट पायलट बरट्रैंड पिकार्ड ने बताया कि वैज्ञानिक और इंजीनियर 2010 की गर्मियों के दौरान दिन और रात में इस विमान को 36 घंटे तक उड़ाने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जो हो रहा है वह कोई क्रांति नहीं है। हम एक नया रास्ता खोलने की कोशिश कर रहे हैं। देखते हैं कि क्या होता है। हम दावा नहीं करते कि अगले कुछ वर्षों में कमर्शल एविएशन सोलर एनर्जी से संचालित होने लगेगी। सोलर एनर्जी का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हम दिखाना चाहते हैं कि कन्वेन्शनल एनर्जी और नई टेक्नॉलजी से क्या-क्या हासिल किया जा सकता है।
ब्लूटूथ से सीक्रेट बात करना होगा आसान
हाल ही में एक कंपनी बेहद छोटा ब्लूटूथ डिवाइस लेकर आई है, जिसकी मदद से सीकेट बातें आराम से की की जा सकती हैं। इस डिवाइस में बैटरी नहीं है
और यह अगले साल जनवरी तक मार्केट में लॉन्च होगा। ब्लूटूथ वाले मोबाइलों पर गोपनीय बातें और संकेत देना अब आसान हो गया है। एक कंपनी ने इतना छोटा ब्लूटूथ इयर डिवाइस बनाया है, जिसका पता शायद ही सामने वाले को चल सकेगा। दरअसल, यह इतना छोटा डिवाइस है कि यह कान के अंदर फिट हो सकता है। इस उपकरण से ब्लूटूथ वाले फोनों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से हो सकता है। आप ताज्जुब कर सकते हैं कि इतने छोटे डिवाइस को चलाने के लिए किसी बैटरी का इस्तेमाल नहीं किया गया है, बल्कि एनजीर् के लिए इसमें मैग्नेशियम का इस्तेमाल हुआ है। वैसे, इसका प्रयोग इयरपीस को हटाने के लिए भी हो सकता है।
इस डिवाइस में एक स्ट्रॉन्ग मैगनेट का इस्तेमाल किया गया है, जो साउंड वेव्स के जरिए ऑडियो सिग्नल्स को ट्रांसमीटर से प्राप्त कर लेता है। वैसे, यह डिवाइस वाइब्रेशन की थ्योरी पर काम करता है, इसलिए इसमें बैटरी जरूरत नहीं पड़ती। गौरतलब है कि यही थ्योरी उपकरण को बेहद छोटा बनाने में मददगार साबित हुई है और इसकी खासियत यह है कि इससे दूसरी तरफ की बात जरा भी सुनाई नहीं देती। फिलहाल यह डिवाइस चार शेप्स में उपलब्ध है। वैसे, इसके साथ एक माइक्रोफोन भी आता है, जिसे कपड़ों के नीचे छुपाया जा सकता है। इसे बनाने वाली कंपनी ब्रिकहाउस का दावा है कि बेहतरीन आवाज के मामले में बेहद छोटा और सबसे अच्छा उपकरण है।
अगर आप शोर-गुल से बचकर बात करना चाहते हैं, तो आप तार में लगे साइलेंस बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। चूंकि इसकी तार लंबी है, इसलिए आप साइलेंस बटन के लिए पैर के अंगूठे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या पैकेट के अंदर लगे हिडन बटन का उपयोग कर सकते हैं। यानी काम आपकी मर्जी से होंगे, लेकिन पर्दे के पीछे से।
वैसे, इसमें बीप बटन भी लगा हुआ है। इससे बीप टोन अपने साथी को भेजकर बातचीत करने या न करने की इच्छा भी जताई जा सकती है। अगर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं है, तो अपने पार्टनर से बात करने के लिए एक बार बीपर बटन दबाकर साथी को संदेश भेज दें। अगर दूसरे व्यक्ति से बात करने का मन नहीं है, तो इसके लिए दो क्लिक संकेतों का इस्तेमाल किया जा सकता है। कहा जाता है कि बीप के जरिए दो जासूसों के बीच बात करने के लिए यह एक अच्छा डिवाइस है।
इस तकनीक में माइक्रोफोन, बीप बटन और गर्दन पर लगा ट्रांसमीटर एक ब्लूटूथ बोर्ड से जुड़े रहते हैं। यह बोर्ड काफी छोटा होता है और पॉकेट में आसानी से फिट हो जाता है। इसके संचालन के लिए नौ वोल्ट की बैटरी की जरूरत होती है।
कंपनी का कहना है कि मुख्य तौर पर यह डिवाइस खुफिया एजेंसियों और सीक्रेट सर्विसेज के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि यह उन लोगों को भी भा सकता है, जो दूसरों की मौजूदगी में भी छुपकर बात करना चाहते है। ऐसे में कैमरा पत्रकार, अभिनेता और अभिनेत्रियां वगैरह इसका खासा इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि इस उपकरण के गलत इस्तेमाल की की आशंका भी जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि सट्टेबाज इसका काफी इस्तेमाल कर सकते हैं। बहरहाल नए साल में मार्केट में आने की तैयारी कर रहे इस डिवाइस की कीमत तकरीबन 300 डॉलर है।
और यह अगले साल जनवरी तक मार्केट में लॉन्च होगा। ब्लूटूथ वाले मोबाइलों पर गोपनीय बातें और संकेत देना अब आसान हो गया है। एक कंपनी ने इतना छोटा ब्लूटूथ इयर डिवाइस बनाया है, जिसका पता शायद ही सामने वाले को चल सकेगा। दरअसल, यह इतना छोटा डिवाइस है कि यह कान के अंदर फिट हो सकता है। इस उपकरण से ब्लूटूथ वाले फोनों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से हो सकता है। आप ताज्जुब कर सकते हैं कि इतने छोटे डिवाइस को चलाने के लिए किसी बैटरी का इस्तेमाल नहीं किया गया है, बल्कि एनजीर् के लिए इसमें मैग्नेशियम का इस्तेमाल हुआ है। वैसे, इसका प्रयोग इयरपीस को हटाने के लिए भी हो सकता है।
इस डिवाइस में एक स्ट्रॉन्ग मैगनेट का इस्तेमाल किया गया है, जो साउंड वेव्स के जरिए ऑडियो सिग्नल्स को ट्रांसमीटर से प्राप्त कर लेता है। वैसे, यह डिवाइस वाइब्रेशन की थ्योरी पर काम करता है, इसलिए इसमें बैटरी जरूरत नहीं पड़ती। गौरतलब है कि यही थ्योरी उपकरण को बेहद छोटा बनाने में मददगार साबित हुई है और इसकी खासियत यह है कि इससे दूसरी तरफ की बात जरा भी सुनाई नहीं देती। फिलहाल यह डिवाइस चार शेप्स में उपलब्ध है। वैसे, इसके साथ एक माइक्रोफोन भी आता है, जिसे कपड़ों के नीचे छुपाया जा सकता है। इसे बनाने वाली कंपनी ब्रिकहाउस का दावा है कि बेहतरीन आवाज के मामले में बेहद छोटा और सबसे अच्छा उपकरण है।
अगर आप शोर-गुल से बचकर बात करना चाहते हैं, तो आप तार में लगे साइलेंस बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। चूंकि इसकी तार लंबी है, इसलिए आप साइलेंस बटन के लिए पैर के अंगूठे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या पैकेट के अंदर लगे हिडन बटन का उपयोग कर सकते हैं। यानी काम आपकी मर्जी से होंगे, लेकिन पर्दे के पीछे से।
वैसे, इसमें बीप बटन भी लगा हुआ है। इससे बीप टोन अपने साथी को भेजकर बातचीत करने या न करने की इच्छा भी जताई जा सकती है। अगर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं है, तो अपने पार्टनर से बात करने के लिए एक बार बीपर बटन दबाकर साथी को संदेश भेज दें। अगर दूसरे व्यक्ति से बात करने का मन नहीं है, तो इसके लिए दो क्लिक संकेतों का इस्तेमाल किया जा सकता है। कहा जाता है कि बीप के जरिए दो जासूसों के बीच बात करने के लिए यह एक अच्छा डिवाइस है।
इस तकनीक में माइक्रोफोन, बीप बटन और गर्दन पर लगा ट्रांसमीटर एक ब्लूटूथ बोर्ड से जुड़े रहते हैं। यह बोर्ड काफी छोटा होता है और पॉकेट में आसानी से फिट हो जाता है। इसके संचालन के लिए नौ वोल्ट की बैटरी की जरूरत होती है।
कंपनी का कहना है कि मुख्य तौर पर यह डिवाइस खुफिया एजेंसियों और सीक्रेट सर्विसेज के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि यह उन लोगों को भी भा सकता है, जो दूसरों की मौजूदगी में भी छुपकर बात करना चाहते है। ऐसे में कैमरा पत्रकार, अभिनेता और अभिनेत्रियां वगैरह इसका खासा इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि इस उपकरण के गलत इस्तेमाल की की आशंका भी जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि सट्टेबाज इसका काफी इस्तेमाल कर सकते हैं। बहरहाल नए साल में मार्केट में आने की तैयारी कर रहे इस डिवाइस की कीमत तकरीबन 300 डॉलर है।
दिल की बात जाननी है तो चेहरा नहीं पैर देखें
लंदन।। सामने वाले के दिल में आपके लिए प्यार और चाहत है या नहीं, यह जानने के लिए उसकी आंखों की गहराई में उतरने की जरूरत कतई नहीं। आप उसके
पैरों की हरकत देखकर भी हाल-ए-दिल जान सकते हैं। बशर्ते आप इन संकेतों को पकड़ पा रहे हों।
रिसर्च का खुलासा
ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के सायकॉलजिस्ट प्रफेसर जियोफ्रे बीटी ने पैरों में छिपे इस राज पर से पर्दा हटाया है। जियोफ्रे की मानें तो लोग बात करते समय अपने चेहरे के हावभाव या हाथों की गतिविधि का तो ध्यान रखते हैं पर पैरों पर ध्यान नहीं देते। इससे पैर उनके दिल में चल रहे उतार-चढ़ाव को बयान कर देते हैं। क्या कहती है रिसर्च रिपोर्ट आइए जानें...
- अगर लड़की किसी से प्रभावित हो और हंस रही हो तो उसके पैर शरीर से बाहर और खुले पैरों वाले पोस्चर में दिखेंगे।
- अगर लड़की ने एक के ऊपर एक पैर रखे हों या क्रॉस मुद्रा में हों तो समझिए कि वह आपकी ओर आकर्षित नहीं है।
- हालांकि बॉयज के मामले में ऐसा नहीं है। वे पैरों की मार्फत अपने सेक्सुअल अट्रैक्शन का सिग्नल नहीं देते।
- झूठे लोग अपने पैरों को जरूरत से ज्यादा सीधे खड़े रखते हैं, जबकि नर्वस शख्स अपनी भावनाओं का इजहार पैरों की गतिविधि बढ़ाकर करता है।
- हालांकि महिलाएं इसका उलट करती हैं। यानी नर्वस होने पर भी वे अपने पैर सीधे खड़ी रखती हैं।
- विशिष्ट महिला-पुरुषों में फुट मूवमेंट कम दिखता है क्योंकि बातचीत में वे दूसरों पर हावी होने की कोशिश करते हैं और बातचीत को अपने कंट्रोल में रखना चाहते हैं।
- एक्सट्रोवर्ट (बहिर्मुखी) और घमंडी शख्स भी अपने शारीरिक गतिविधि को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं और फुट मूवमेंट कम करते हैं। जबकि शर्मीले लोगों में मूवमेंट बार-बार देखा जाता है।
Getty Images |
रिसर्च का खुलासा
ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के सायकॉलजिस्ट प्रफेसर जियोफ्रे बीटी ने पैरों में छिपे इस राज पर से पर्दा हटाया है। जियोफ्रे की मानें तो लोग बात करते समय अपने चेहरे के हावभाव या हाथों की गतिविधि का तो ध्यान रखते हैं पर पैरों पर ध्यान नहीं देते। इससे पैर उनके दिल में चल रहे उतार-चढ़ाव को बयान कर देते हैं। क्या कहती है रिसर्च रिपोर्ट आइए जानें...
- अगर लड़की किसी से प्रभावित हो और हंस रही हो तो उसके पैर शरीर से बाहर और खुले पैरों वाले पोस्चर में दिखेंगे।
- अगर लड़की ने एक के ऊपर एक पैर रखे हों या क्रॉस मुद्रा में हों तो समझिए कि वह आपकी ओर आकर्षित नहीं है।
- हालांकि बॉयज के मामले में ऐसा नहीं है। वे पैरों की मार्फत अपने सेक्सुअल अट्रैक्शन का सिग्नल नहीं देते।
- झूठे लोग अपने पैरों को जरूरत से ज्यादा सीधे खड़े रखते हैं, जबकि नर्वस शख्स अपनी भावनाओं का इजहार पैरों की गतिविधि बढ़ाकर करता है।
- हालांकि महिलाएं इसका उलट करती हैं। यानी नर्वस होने पर भी वे अपने पैर सीधे खड़ी रखती हैं।
- विशिष्ट महिला-पुरुषों में फुट मूवमेंट कम दिखता है क्योंकि बातचीत में वे दूसरों पर हावी होने की कोशिश करते हैं और बातचीत को अपने कंट्रोल में रखना चाहते हैं।
- एक्सट्रोवर्ट (बहिर्मुखी) और घमंडी शख्स भी अपने शारीरिक गतिविधि को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं और फुट मूवमेंट कम करते हैं। जबकि शर्मीले लोगों में मूवमेंट बार-बार देखा जाता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)