Tuesday, July 6, 2010
मिलिये दुनिया की सबसे भाग्यशाली महिला से
63 वर्षीय जोआन गिन्थर दुनिया की सबसे भाग्यशाली लॉटरी विजेता हैं। वो 1993 से अब तक चार बार लॉटरी जीत करोड़ों डॉलर अपने नाम करा चुकी हैं। गिंथर ने पिछले हफ्ते ही एक स्क्रैच लॉटरी टिकट के जरिए 10 मिलियन डॉलर जीते हैं।
इससे पहले वो 1993 में 5.4 मिलियन डॉलर जीत चुकीं हैं। इसी तरह उन्होंने स्क्रैच टिकट के जरिए 2006 में 2 मिलियन डॉलर और 2008 में 3 मिलियन डॉलर जीते।
एबीसी न्यूज के अनुसार 63 वर्षीय ग्रिन्थर ने अपने तीन टिकट तो टेक्सास के एक ही स्टोर से खरीदे। हालांकि ग्रिन्थर मीडिया और पब्लिसीटि से दूर रहती हैं और उन्होंने अभी तक कोई भी इंटरव्यू नहीं दिया है।
दस साल से सिर्फ चिप्स खाकर जिन्दा है
एसैक्स की एक महिला पिछले दस साल से सिर्फ चिप्स खाकर जिन्दा है। ऐसा नहीं है कि डेबी टेलर नामक इस 30 वर्षीय महिला ने कोई दूसरा व्यंजन चखने की कोशिश नहीं की, दरअसल पौष्टिक खाना खाने से वह गंभीर रूप से बीमार पड़ जाती हैं।
इसके इतर चिप्स या स्नैक्स खाने पर इनका स्वास्थ्य बेहतर रहता है। आमतौर पर चिप्स का अत्यधिक सेवन हमारी सेहत खराब कर सकता है लेकिन डेबी के शरीर को सिर्फ स्नैक्स ही रास आते हैं।
डेबी की मानें तो दूसरी चीज खाने पर उनकी तबियत बिगड़ने लगती है जबकि स्नैक्स खाने से वह सेहतमंद रहतीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से वह बीफ फ्लेवर्ड मांस्टर मंच खा रहीं हैं और उसके पहले आठ वषों तक उन्होंने वॉकर्स चिप्स के सहारे जिन्दगी गुजारी। डेबी ने बताया कि उनका ब्वॉयफ्रैंड गेराल्ड और बेटे ल्यूक ने उन्हें दूसरी चीजें खिलाने की बहुत कोशिश की मगर उनकी हर कोशिश नाकाम रही।
भूत की फिल्म देख मर गया दर्शक
'द न्यूजीलैंड हैराल्ड' के मुताबिक पुलिस थिएटर में मौत के इस मामले को अनसुलझा मान रही है। हालांकि पुलिस मौत को संदेहस्पद नहीं देख रही है।
इस व्यक्ति का शव न्यूजीलैंड की राजधानी वैलिंग्टन के एक थिएटर से भूतहा फिल्म ट्विलाईट सागा एक्लिप्स खत्म होने के बाद स्थानीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे मिला था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही उसकी मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति अपनी सीट पर आगे की ओर झुका मिला था। स्टाफ के सदस्यों ने पहले उसे सोता हुआ समझा लेकिन बाद में जांच करने पर उसे मृत पाया।