Sunday, February 21, 2010

हो गयी पीर पर्वत सी





जाने क्या हुआ





कोई आँसू बहाता है

कोई आँसू बहाता है, कोई खुशियाँ मनाता है
ये सारा खेल उसका है, वही सब को नचाता है।

बहुत से ख़्वाब लेकर के, वो आया इस शहर में था
मगर दो जून की रोटी, बमुश्किल ही जुटाता है।

घड़ी संकट की हो या फिर कोई मुश्किल बला भी हो
ये मन भी खूब है, रह रहके, उम्मीदें बँधाता है।

मेरी दुनिया में है कुछ इस तरह से उसका आना भी
घटा सावन की या खुशबू का झोंका जैसे आता है।

बहे कोई हवा पर उसने जो सीखा बुज़ुर्गों से
उन्हीं रस्मों रिवाजों, को अभी तक वो निभाता है।

किसी को ताज मिलता है, किसी को मौत मिलती है
ये देखें, प्यार में, मेरा मुकद्दर क्या दिखाता है।

खुदकुशी करना

खुदकुशी करना बहुत आसान है,
जी के दिखला, तब कहूँ इनसान है।

सारी दुनिया चाहे जो कहती रहे,
मैं जिसे पूजूँ वही भगवान है।

चंद नियमों में न यो बँध पाएगी,
ज़िंदगी की हर डगर अनजान है।

टिक नहीं पाएगा कोई सच यहाँ,
झूठ ने जारी किया फ़रमान है।

भीगा मौसम कह गया ये कान में,
क्यों गली, दिल की तेरे वीरान है।

Thursday, February 4, 2010

How to defend yourself?

This article gives you the basics of self-defense. In this article, we have shown you practical techniques that you can use if you are attacked by someone.

The article DOES NOT teach you martial arts or karate. The article teaches you some simple techniques, that anyone can learn. The techniques will help you free your-self from the attacker and run to some safe location. Using these techniques you will be able to escape a life-or-death type situation.

We recommend that YOU read this article. Many people think that nothing could ever happen to them. You probably think this too. But the truth is, things happen. They happen a lot. A large number of people each day get attacked, robbed, raped etc.

We beg you, read and learn these techniques. Learn to defend yourself. Don't wait for something to happen.

We know people for whom it was too late. They were people like you and me who though that nothing could possibly happen to them. But they were attacked!

I ask you to at least get all the women and young girls you know to read this article and learn these techniques. If you are a father, brother, mother you must learn these techniques and teach them to your family.

This article is just the beginning. There is a lot more to learn about self-defense. Everyone should learn to defend themselves.

This article is especially written for women and from their point of view, however, the same techniques can be used by anyone.

Tips for speaking English fluently! - Where do you get input from?

There is English input available everywhere. Here are a few tips and suggestions for you to find input of English around you and improve your English speech:

Rent or buy an English movie DVD

Rent or buy an English movie DVD. Put the English subtitles on. Follow the movie.

This has many advantages:

  • You will be able to compare the written words to the correct pronunciations.
  • You will get a feel of how real English sentences are formed when speaking.
  • You will be learning English but it will not be frustrating and boring because you will be watching a movie.

Please note: When you watch the movie be sure to keep your dictionary handy. Whenever you come across a new word, pause the movie and look it up in the dictionary. If you don’t do this, the whole experience will be quite pointless.


Read about any subject that interests you

There are a lot of English magazines available on a lot of different topics.

No matter what subject interests you, there must be some magazine that talks about it. There are English magazines about Business, Brides, Guns and Ammo, House Keeping, Stock Market, Sports, Computers, Electronics, Linux, Graphic Designing, Cooking etc.

Find the magazine that interests you and read it cover to cover. Be sure to look out for new words and new phrases and look them up in the dictionary as you go.

If you cannot find a magazine of your choice, look for information you are interested in on the Internet. There is information available on every topic under the sun on the Internet.


Read Internet forums of subject matter that interests you

Got to Internet forums of the subject matter that interests you. Generally most of the forums are in English language and are a great source of English input.

For those of you who are not familiar with Internet forums, these are places where people interested in a particular subject can get together and share their views and opinions about a particular subject. You can also ask specific questions to other people and they will help you out if they can. On the Internet, there are forums available about each and every subject.

Forums are a great source of information. Also in forums real people talk about real problems. Most of the information typed in forums is written in an informal way. Because of this the forums make a good source for English input. Reading forums exposes you to a lot of phrases of daily use.

You could find forums on any subject matter that interests you at: Google Groups

You could also go to "Google" and search for the forum of the subject matter you are interested in by typing in something like “C programming forum” or “Cooking forum” etc.

When reading forums also make sure you find out the meaning of every new word or phrase you come across or the whole exercise will be useless.


Read English fiction novels

Read English fiction of your choice. This is our India. Books are not costly here. You get cheap book in every nook and corner. If you want to pick up an interesting cheap English novel, go to the closest "raddi walla" (You know, the guy you sell your old daily news papers to...) They will generally also have old novels, book and magazines. These wont be good quality. They will all be second hand. But that’s okay, they will be nice and cheap. Pick up some thing that interests you. Take it home and read it. Be sure to look up all the new words you come across in the book.


Listen to the radio and TV

Our "All India Radio" has some good programs that are designed to teach English to the listener.

Besides this, there are also many different radio stations available now-a-days in the big cities. Some of these radio stations are in English. Listen to them to get a feel of the language.

Besides the radio, you could also listen to the "News In English". It’s available on a wide variety of channels. The news is a good place to get input of the English language because it is spoken in a very clear, easy to understand way.


Chat with fluent English speakers

Chat with fluent English speakers real or online. Make friends with interesting English speakers. Become pen-pals with a fluent English speaker.

While talking to them look at their lip movement for tips on how to pronounce words correctly.


Most effective tip: "Think in English"

One of the most common mistakes that English learners make is, they think in their mother tongue. When they want to say something in English, they think in their mother tongue, translate it to English and then say it in English. The result is a very flawed English sentence. Never do this!

If you want to speak in English fluently you will have to learn to "think" in English. When you are constructing sentences in your mind before saying them, think in English and form them in English in your mind.

Get your self some English learning software!

To help you with your English, you could get your self a English learning kit OR English learning software! We recommend that you buy either "Cafe English" OR "Learn to Speak -English"

This link will take you to ebay.in where you can purchase this software and have it delivered to your home. If you are new to ebay, do not worry, you can just sign up from here free and buy whatever you are interested in right now! It's quite easy!

Once you are signed up, search for "Cafe English" OR "Learn to speak - English". You could then choose one of the results and buy the kit!

We recommend that you buy the kit from Ebay.in since it is quite safe & secure and you will get a good deal. If you are not comfortable with Credit Card payments, there are always other options like DD, money order etc. that you can go in for.

BEST OF LUCK!

Jai Hind.

STUDYING TIPS <>()<> SPEAKING SKILLS

STUDYING TIPS

<>()<>

SPEAKING SKILLS


HOW TO SPEAK ENGLISH MORE FLUENTLY

In order to imprint words on your memory and also to feel comfortable about pronouncing them at a moment's notice, it is necessary to practise vocabulary a number of times.

1. Decide which constructions and vocabulary are ideal for you to learn. (Be discerning, because you cannot learn everything.) Choose about ten new words per day to practise.

2. Practise them until you are word-perfect. Then use them in real situations by incorporating them into conversations with as many people as possible (at least six times each word or construction, but more if possible). The more you manage to use them in conversation, the more readily you will be able to say them fluently in the future.

REMEMBER: Fluency in English is accuracy with good pronunciation - not speed.

HOW TO SPEAK ENGLISH MORE ACCURATELY

From a learner's point of view, the problem with English is that it is too rich in constructions and vocabulary, ie: There are numerous words and constructions which have similar meanings. Mistakes occur when students remember half of one construction and half of another; they end up with a hotch-potch which is at best "incorrect but understandable" and at worst "nonsense".

1.Choosing English for Use or Recognition Purposes only

English people do not use every phrase and word in the English language. They have favourite phrases which they use time and time again. I recommend that when you are taught more than one way of saying the same thing, choose only one version to learn accurately for future use. Then store the other one(s) vaguely in your mind for future recognition purposes only.

2. Pitfalls to Avoid

Native English speakers modify their language according to their situation, just as you would do in your own language. Unless you have constant exposure to English over many years, you cannot expect to do this. The trick therefore is to choose the best English for universal speaking purposes and to recognise other versions of English, so you are not at a disadvantage. By doing so, you will avoid misunderstandings and you will be able to judge the quality of another person's English.

Although a knowledge of the following is essential for understanding English (and possibly for some exams), I recommend you avoid them as much as possible when speaking in normal situations:-

Idioms, Phrasal Verbs, Slang (which can sound insolent when used at the wrong time)

3.Avoiding grammatical errors when speaking

Many students experience difficulties with the use of the present perfect, because the use of it does not correspond with a similar-looking tense in their own language. If it helps you, it is possible to avoid the present perfect altogether by using:-

SIMPLE PAST + SPECIFIC TIME

eg: I have been to Tunisia. (Time unknown)

I went to Tunisia some time ago. (Exact time unknown)

I have just finished my homework. (Recent, but time unknown)

I finished my homework a short while ago (Recent, but exact time unknown)

English is such a rich and versatile language, it is possible to say what you want to say in more than one way.

IMPORTANT REGIONAL DIFFERENCES

In spoken American English, the use of the Simple Past and Present Perfect are often used contrary to the rules of grammar, particularly where the words 'yet' and 'yesterday' are concerned.

In South West England, the following regional errors can be heard: I be, he be, we be, they be, etc.

In Yorkshire, the definite article is often omitted in speech.

PRONUNCIATION

GENERAL

Non-native speakers of English experience different pronunciation problems according to their native language. This is due to:

1. Different pronunciation of some letters

2. No equivalent sound in their own language

If students cannot hear whether they are pronouncing a sound correctly, then the only alternative is to "feel" and "see" whether they are pronouncing it properly.

English is a language which depends upon:-

AIRFLOW, LIP SHAPE, TONGUE POSITION, TEETH POSITION, JAW MOVEMENT

COMMON DIFFICULT SOUNDS

(See also spelling & pronunciation rules)

TH: (long, soft, as in TEETH) Put the tip of your tongue between your teeth and blow gently. It is a long sound and should last about 5 seconds.

To test whether you are making this sound properly, place your hand approximately 12 cm from your mouth. If you can feel a good flow of cool air halfway down your arm and your teeth and lips are in the right position, your pronunciation of this sound will be OK. Do not forget to check the length of time you are allowing for the sound. You must produce this amount of air whenever you say a word with a soft TH in it.

TH: (short, hard, as in THE) Put the tip of your tongue between your teeth and make a voice sound from your throat. It is a short sound with a sudden burst of air.

To test whether you are making this sound properly, place your hand approximately 6 cm from your mouth. If you can feel a sudden burst of air on your hand, you are making the sound from your throat and your teeth and lips are in the right position, your pronunciation of this sound will be OK. You must produce this sound whenever you say a word with a hard TH in it.

V: Put your top front teeth onto your bottom lip and make a voice sound in your throat. Your lips should be more or less closed.

If you are making this sound correctly, you will feel an uncomfortable vibration. You must feel this vibration every time you say a word with V in it, otherwise you are not pronouncing it properly. The listener must hear the vibration to be sure of what you are saying.

ST: Make a long, soft 'S' sound like a snake, then suddenly add an abrupt 'T+schwa' sound by pushing your tongue against the back of your top front teeth, then suddenly taking it away. (Practise the 's' sound first, then the 'schwa' sound alone before adding the abrupt 'T' sound.)

PH: Pronounce PH as F (not P)

F: Put your top front teeth onto your bottom lip and blow gently. Your lips should be more or less closed.

To test whether you are making this sound properly, place your hand approximately 12 cm from your mouth. If you can feel a good flow of cool air onto your hand and your teeth and lips are in the right position, your pronunciation of this sound will be OK. You must produce this amount of air whenever you say a word with F in it.

H: To make this sound, you need a lot of air and your mouth should be open. Stand or sit up straight and take a deep breath, open your mouth, then let out the air quickly as if you are disappointed about something. Allow your body to slump at the same time.

To test whether you are making this sound properly, place your hand approximately 12 cm from your mouth. If you can feel a good flow of hot air onto your hand and your mouth and body are in the right positions, your pronunciation of this sound will be OK. You must produce this amount of air whenever you say a word with H in it.

L: When making the L sound, you tongue must temporarily go up to the roof of your mouth and come down again. It must not touch your teeth unless the next sound is TH.

To check your tongue is in the right position, use a mirror. Practise saying La, La, La, so you can see what your tongue is doing.

R: When making the R sound, your tongue does very little; it just stays at the bottom of your mouth. However, your lower jaw quickly moves forward, down and back as you say the sound.

Use a mirror to check that your tongue is not moving up to the roof of your mouth and that your jaw is moving properly. If you do not have this sound in your language, you will need to practise moving your jaw. At first, it will be painful, because you will be flexing unused muscles just as you would if you attempting a new sport. If you persevere the discomfort will eventually subside.

W: When making the W sound, you must pucker your lips as if you are going to kiss your favourite filmstar. Use a mirror to achieve the correct lip shape. To make the sound, you must push a sound out through the lip 'funnel' as if you have hurt yourself a little BEFORE saying the word, then at the end of this strained sound you open your lips a little and make a different sound as if you are saying the number ONE (but stop before you stay the N sound). Only after all this can you say the rest of the word.

Therefore, for the word WAR, follow these instructions:-

  • decide which film star or singer you would enjoy kissing.

  • think of this filmstar or singer and pucker lips into a kissing shape (check in the mirror)

  • make a strained sound through puckered lips for 1-2 seconds

  • open your lips and begin to say the number ONE (without the N)

  • then complete the word by adding an OR sound. Make it a long sound (3-4 seconds). Better to make the word too long than not long enough.

  • by following these instructions, you should have completed the word WAR

Read the above instructions for L and R, then practice saying:- WAR, LAW, RAW

CONSONANTS

In order to speak English well you must make all your consonants (except silent ones) sound loud and clear. Many English parents reprimand their children with "Sound the ends of your words!", because many children swallow the last consonant sound in their words, particularly if the last consonant is a 'T' (as in the word 'BUT'). When English children do this, it is poor quality pronunciation, but when non-native speakers do this, it is often impossible to understand what they are saying.

LONG SOUNDS v SHORT SOUNDS

The long sounds in English are extremely important. Throughout England, Australia, Canada, America, there are fluent native speakers of English. The accents vary enormously, yet we are all capable of understanding each other. This is because the consonant sounds change very little and there is a uniformity of long and short sounds.

When studying English you may feel it is very strange to say long sounds, because they do not exist in your own language; however, unless you do use long sounds, your English will be difficult to understand. In fact, it is better to make your long sound too long, rather than not long enough.

INTONATION

Improve your intonation by listening to and singing along to songs. Most songs in English maintain similar intonation to normal speech. Rap songs are often close to normal intonation .

PLEASE NOTE: The following pop songs do not use the same intonation as normal speech.

BLUE by Eiffel 64

NEVER EVER by All Saints

Most/all songs by Destiny's Child

Improve your English

  • Check out www.1-language.com which is a one-stop resource site for learning English and other languages. You can find relevant, localized information for International students and people. Additionally you can even browse through sections such as featured schools, language directory, multi-lingual content and more.

  • Go to www.ego4u.com to find details about the fun way to learn English online. You can even take up free exercises, tests and many more. Visit the writing section to learn tips on how to write business letter, CV’s etc

तलाक

Image Loadingwww.womansdevorce.com एक ऐसी वेबसाइट है, जो महिलाओं कोअपने तलाक की स्थिति को कंट्रोल करने और उनको आर्थिक सहायता और कानूनी जानकारी देने के लिए समर्पित है। इस वेबसाइट पर आप कानून, आर्थिक और भावनात्मक मामलों से संबंधित जानकारी और आर्टिकल प्राप्त कर सकती हैं। आप यहां पर अनिश्चित समय के लिए आर्थिक, कानूनी और भावनात्मक मामलों से संबंधित आर्टिकल विभिन्न सेक्शन के तहत पढ़ने के साथ ही उनकी कॉपी भी कर सकती हैं।

तलाक से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप www.divorceecorner.comपर लॉग ऑन करें। इस वेबसाइट पर जाकर आप तलाक से संबंधित लेटेस्ट न्यूज और विभिन्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप साइट की गैलरी सेक्शन में जाकर तलाक संबंधित चित्र भी देख सकती हैं।

अधिक टिप्स के लिए देखें www.itips.desimartini.com



क्या है राज़ ’पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’ का

Image Loading

साइंस के जरिए आज इंसान कई तरह की खोज कर चुका है, लेकिन अभी भी उसके सामने दिमाग का भेद जानना एक चुनौती है। साइंस अभी तक इंसान के दिमाग को नहीं जीत पाई है। आज भी अगर दिमाग पर कुछ नियंत्रण किया जा सकता है तो वो भी ध्यान और प्रणायाम के जरिए। ‘पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’ (पीएलआर) भी दिमाग पर काबू पाने का ही एक तरीका है जो ध्यान और प्राणायाम का ही एक हिस्सा है। कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं। अगर ये अंधविश्वास है तो ऐसे लोगों को ध्यान और प्रणायाम को भी अंधविश्वास मानना चाहिए। पीएलआर लगभग बीस हजार साल पुरानी तकनीक है।

एक होता है रिग्रेशन और एक होता है प्रोग्रेशन। रिग्रेशन में ध्यान के जरिए आदमी को उसके पिछले समय में ले जाया जा सकता है जबकि प्रोगेशन में आने वाले समय में ले जाया जाता है। ‘पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’ एक तरह का सेल्फ हिप्नोटिज्म (आत्म-सम्मोहन) है, जिसमें सांसों पर नियंत्रण पाकर किसी को भी उसके पिछले जन्म या बीते समय में ले जाना मुमकिन है। ध्यान की इस अवस्था में शख्स का दिमाग उस पर हावी नहीं होता और वो तब जो कुछ भी सोचता है उसे सच्चाई के करीब माना जा सकता है।

हाल ही में आए शो 'राज़ पिछले जन्म का' के डायरेक्टर सुपवित्र बाबुल ने अपने यूरोप दौरे एक एक विदेशी डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखी थी, जो पीएलआर तकनीक पर आधारित थी। तब उन्होंने इस कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरु कर दिया। इस सिलसिले में उन्होंने कई तरह की वर्कशॉप में हिस्सा लिया। इस दौरान वे डॉक्टर न्यूटन और डॉ. तृप्ति जैन से मिले। डॉ. तृप्ति जैन ‘राज़ पिछले जन्म का’ की थैरेपिस्ट भी हैं। इस तरह उनकी ढाई साल की रिसर्च और अनुभव के बाद ‘राज़ पिछले जन्म का’ शो आपके सामने आ सका।

क्या है राज़ ’पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’ का

साइंस के जरिए आज इंसान कई तरह की खोज कर चुका है, लेकिन अभी भी उसके सामने दिमाग का भेद जानना एक चुनौती है। साइंस अभी तक इंसान के दिमाग को नहीं जीत पाई है। आज भी अगर दिमाग पर कुछ नियंत्रण किया जा सकता है तो वो भी ध्यान और प्रणायाम के जरिए। ‘पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’ (पीएलआर) भी दिमाग पर काबू पाने का ही एक तरीका है जो ध्यान और प्राणायाम का ही एक हिस्सा है। कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं। अगर ये अंधविश्वास है तो ऐसे लोगों को ध्यान और प्रणायाम को भी अंधविश्वास मानना चाहिए। पीएलआर लगभग बीस हजार साल पुरानी तकनीक है।

एक होता है रिग्रेशन और एक होता है प्रोग्रेशन। रिग्रेशन में ध्यान के जरिए आदमी को उसके पिछले समय में ले जाया जा सकता है जबकि प्रोगेशन में आने वाले समय में ले जाया जाता है। ‘पास्ट लाइफ रिग्रेशन थैरेपी’ एक तरह का सेल्फ हिप्नोटिज्म (आत्म-सम्मोहन) है, जिसमें सांसों पर नियंत्रण पाकर किसी को भी उसके पिछले जन्म या बीते समय में ले जाना मुमकिन है। ध्यान की इस अवस्था में शख्स का दिमाग उस पर हावी नहीं होता और वो तब जो कुछ भी सोचता है उसे सच्चाई के करीब माना जा सकता है।

हाल ही में आए शो 'राज़ पिछले जन्म का' के डायरेक्टर सुपवित्र बाबुल ने अपने यूरोप दौरे एक एक विदेशी डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखी थी, जो पीएलआर तकनीक पर आधारित थी। तब उन्होंने इस कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरु कर दिया। इस सिलसिले में उन्होंने कई तरह की वर्कशॉप में हिस्सा लिया। इस दौरान वे डॉक्टर न्यूटन और डॉ. तृप्ति जैन से मिले। डॉ. तृप्ति जैन ‘राज़ पिछले जन्म का’ की थैरेपिस्ट भी हैं। इस तरह उनकी ढाई साल की रिसर्च और अनुभव के बाद ‘राज़ पिछले जन्म का’ शो आपके सामने आ सका।

मधुशाला

मृदु भावों के अंगूरों की आज बना लाया हाला,
प्रियतम, अपने ही हाथों से आज पिलाऊँगा प्याला,
पहले भोग लगा लूँ तेरा फिर प्रसाद जग पाएगा,
सबसे पहले तेरा स्वागत करती मेरी मधुशाला।।१।

प्यास तुझे तो, विश्व तपाकर पूर्ण निकालूँगा हाला,
एक पाँव से साकी बनकर नाचूँगा लेकर प्याला,
जीवन की मधुता तो तेरे ऊपर कब का वार चुका,
आज निछावर कर दूँगा मैं तुझ पर जग की मधुशाला।।२।

प्रियतम, तू मेरी हाला है, मैं तेरा प्यासा प्याला,
अपने को मुझमें भरकर तू बनता है पीनेवाला,
मैं तुझको छक छलका करता, मस्त मुझे पी तू होता,
एक दूसरे की हम दोनों आज परस्पर मधुशाला।।३।

भावुकता अंगूर लता से खींच कल्पना की हाला,
कवि साकी बनकर आया है भरकर कविता का प्याला,
कभी कण-भर खाली होगा लाख पिएँ, दो लाख पिएँ!
पाठकगण हैं पीनेवाले, पुस्तक मेरी मधुशाला।।४।

मधुर भावनाओं की सुमधुर नित्य बनाता हूँ हाला,
भरता हूँ इस मधु से अपने अंतर का प्यासा प्याला,
उठा कल्पना के हाथों से स्वयं उसे पी जाता हूँ,
अपने ही में हूँ मैं साकी, पीनेवाला, मधुशाला।।५।

मदिरालय जाने को घर से चलता है पीनेवला,
'किस पथ से जाऊँ?' असमंजस में है वह भोलाभाला,
अलग-अलग पथ बतलाते सब पर मैं यह बतलाता हूँ -
'राह पकड़ तू एक चला चल, पा जाएगा मधुशाला।' ६।

चलने ही चलने में कितना जीवन, हाय, बिता डाला!
'दूर अभी है', पर, कहता है हर पथ बतलानेवाला,
हिम्मत है बढूँ आगे को साहस है फिरुँ पीछे,
किंकर्तव्यविमूढ़ मुझे कर दूर खड़ी है मधुशाला।।७।

मुख से तू अविरत कहता जा मधु, मदिरा, मादक हाला,
हाथों में अनुभव करता जा एक ललित कल्पित प्याला,
ध्यान किए जा मन में सुमधुर सुखकर, सुंदर साकी का,
और बढ़ा चल, पथिक, तुझको दूर लगेगी मधुशाला।।८।

मदिरा पीने की अभिलाषा ही बन जाए जब हाला,
अधरों की आतुरता में ही जब आभासित हो प्याला,
बने ध्यान ही करते-करते जब साकी साकार, सखे,
रहे हाला, प्याला, साकी, तुझे मिलेगी मधुशाला।।९।

सुन, कलकल़ , छलछल़ मधुघट से गिरती प्यालों में हाला,
सुन, रूनझुन रूनझुन चल वितरण करती मधु साकीबाला,
बस पहुंचे, दुर नहीं कुछ, चार कदम अब चलना है,
चहक रहे, सुन, पीनेवाले, महक रही, ले, मधुशाला।।१०।

जलतरंग बजता, जब चुंबन करता प्याले को प्याला,
वीणा झंकृत होती, चलती जब रूनझुन साकीबाला,
डाँट डपट मधुविक्रेता की ध्वनित पखावज करती है,
मधुरव से मधु की मादकता और बढ़ाती मधुशाला।।११।

मेंहदी रंजित मृदुल हथेली पर माणिक मधु का प्याला,
अंगूरी अवगुंठन डाले स्वर्ण वर्ण साकीबाला,
पाग बैंजनी, जामा नीला डाट डटे पीनेवाले,
इन्द्रधनुष से होड़ लगाती आज रंगीली मधुशाला।।१२।

हाथों में आने से पहले नाज़ दिखाएगा प्याला,
अधरों पर आने से पहले अदा दिखाएगी हाला,
बहुतेरे इनकार करेगा साकी आने से पहले,
पथिक, घबरा जाना, पहले मान करेगी मधुशाला।।१३।

लाल सुरा की धार लपट सी कह इसे देना ज्वाला,
फेनिल मदिरा है, मत इसको कह देना उर का छाला,
दर्द नशा है इस मदिरा का विगत स्मृतियाँ साकी हैं,
पीड़ा में आनंद जिसे हो, आए मेरी मधुशाला।।१४।

जगती की शीतल हाला सी पथिक, नहीं मेरी हाला,
जगती के ठंडे प्याले सा पथिक, नहीं मेरा प्याला,
ज्वाल सुरा जलते प्याले में दग्ध हृदय की कविता है,
जलने से भयभीत जो हो, आए मेरी मधुशाला।।१५।

बहती हाला देखी, देखो लपट उठाती अब हाला,
देखो प्याला अब छूते ही होंठ जला देनेवाला,
'होंठ नहीं, सब देह दहे, पर पीने को दो बूंद मिले'
ऐसे मधु के दीवानों को आज बुलाती मधुशाला।।१६।

धर्मग्रन्थ सब जला चुकी है, जिसके अंतर की ज्वाला,
मंदिर, मसजिद, गिरिजे, सब को तोड़ चुका जो मतवाला,
पंडित, मोमिन, पादिरयों के फंदों को जो काट चुका,
कर सकती है आज उसी का स्वागत मेरी मधुशाला।।१७।

लालायित अधरों से जिसने, हाय, नहीं चूमी हाला,
हर्ष-विकंपित कर से जिसने, हा, छुआ मधु का प्याला,
हाथ पकड़ लज्जित साकी को पास नहीं जिसने खींचा,
व्यर्थ सुखा डाली जीवन की उसने मधुमय मधुशाला।।१८।

बने पुजारी प्रेमी साकी, गंगाजल पावन हाला,
रहे फेरता अविरत गति से मधु के प्यालों की माला'
'और लिये जा, और पीये जा', इसी मंत्र का जाप करे'
मैं शिव की प्रतिमा बन बैठूं, मंदिर हो यह मधुशाला।।१९।

बजी मंदिर में घड़ियाली, चढ़ी प्रतिमा पर माला,
बैठा अपने भवन मुअज्ज़िन देकर मस्जिद में ताला,
लुटे ख़जाने नरपितयों के गिरीं गढ़ों की दीवारें,
रहें मुबारक पीनेवाले, खुली रहे यह मधुशाला।।२०।

बड़े बड़े पिरवार मिटें यों, एक हो रोनेवाला,
हो जाएँ सुनसान महल वे, जहाँ थिरकतीं सुरबाला,
राज्य उलट जाएँ, भूपों की भाग्य सुलक्ष्मी सो जाए,
जमे रहेंगे पीनेवाले, जगा करेगी मधुशाला।।२१।

सब मिट जाएँ, बना रहेगा सुन्दर साकी, यम काला,
सूखें सब रस, बने रहेंगे, किन्तु, हलाहल ' हाला,
धूमधाम ' चहल पहल के स्थान सभी सुनसान बनें,
झगा करेगा अविरत मरघट, जगा करेगी मधुशाला।।२२।

भुरा सदा कहलायेगा जग में बाँका, मदचंचल प्याला,
छैल छबीला, रसिया साकी, अलबेला पीनेवाला,
पटे कहाँ से, मधु ' जग की जोड़ी ठीक नहीं,
जग जर्जर प्रतिदन, प्रतिक्षण, पर नित्य नवेली मधुशाला।।२३।

बिना पिये जो मधुशाला को बुरा कहे, वह मतवाला,
पी लेने पर तो उसके मुह पर पड़ जाएगा ताला,
दास द्रोहियों दोनों में है जीत सुरा की, प्याले की,
विश्वविजयिनी बनकर जग में आई मेरी मधुशाला।।२४।

हरा भरा रहता मदिरालय, जग पर पड़ जाए पाला,
वहाँ मुहर्रम का तम छाए, यहाँ होलिका की ज्वाला,
स्वर्ग लोक से सीधी उतरी वसुधा पर, दुख क्या जाने,
पढ़े मर्सिया दुनिया सारी, ईद मनाती मधुशाला।।२५।

एक बरस में, एक बार ही जगती होली की ज्वाला,
एक बार ही लगती बाज़ी, जलती दीपों की माला,
दुनियावालों, किन्तु, किसी दिन मदिरालय में देखो,
दिन को होली, रात दिवाली, रोज़ मनाती मधुशाला।।२६।

नहीं जानता कौन, मनुज आया बनकर पीनेवाला,
कौन अपिरिचत उस साकी से, जिसने दूध पिला पाला,
जीवन पाकर मानव पीकर मस्त रहे, इस कारण ही,
जग में आकर सबसे पहले पाई उसने मधुशाला।।२७।

बनी रहें अंगूर लताएँ जिनसे मिलती है हाला,
बनी रहे वह मिटटी जिससे बनता है मधु का प्याला,
बनी रहे वह मदिर पिपासा तृप्त जो होना जाने,
बनें रहें ये पीने वाले, बनी रहे यह मधुशाला।।२८।

सकुशल समझो मुझको, सकुशल रहती यदि साकीबाला,
मंगल और अमंगल समझे मस्ती में क्या मतवाला,
मित्रों, मेरी क्षेम पूछो आकर, पर मधुशाला की,
कहा करो 'जय राम' मिलकर, कहा करो 'जय मधुशाला'।।२९।

सूर्य बने मधु का विक्रेता, सिंधु बने घट, जल, हाला,
बादल बन-बन आए साकी, भूमि बने मधु का प्याला,
झड़ी लगाकर बरसे मदिरा रिमझिम, रिमझिम, रिमझिम कर,
बेलि, विटप, तृण बन मैं पीऊँ, वर्षा ऋतु हो मधुशाला।।३०।

तारक मणियों से सज्जित नभ बन जाए मधु का प्याला,
सीधा करके भर दी जाए उसमें सागरजल हाला,
मज्ञल्तऌा समीरण साकी बनकर अधरों पर छलका जाए,
फैले हों जो सागर तट से विश्व बने यह मधुशाला।।३१।

अधरों पर हो कोई भी रस जिहवा पर लगती हाला,
भाजन हो कोई हाथों में लगता रक्खा है प्याला,
हर सूरत साकी की सूरत में परिवर्तित हो जाती,
आँखों के आगे हो कुछ भी, आँखों में है मधुशाला।।३२।

पौधे आज बने हैं साकी ले ले फूलों का प्याला,
भरी हुई है जिसके अंदर पिरमल-मधु-सुरिभत हाला,
माँग माँगकर भ्रमरों के दल रस की मदिरा पीते हैं,
झूम झपक मद-झंपित होते, उपवन क्या है मधुशाला!।३३।

प्रति रसाल तरू साकी सा है, प्रति मंजरिका है प्याला,
छलक रही है जिसके बाहर मादक सौरभ की हाला,
छक जिसको मतवाली कोयल कूक रही डाली डाली
हर मधुऋतु में अमराई में जग उठती है मधुशाला।।३४।

मंद झकोरों के प्यालों में मधुऋतु सौरभ की हाला
भर भरकर है अनिल पिलाता बनकर मधु-मद-मतवाला,
हरे हरे नव पल्लव, तरूगण, नूतन डालें, वल्लरियाँ,
छक छक, झुक झुक झूम रही हैं, मधुबन में है मधुशाला।।३५।

साकी बन आती है प्रातः जब अरुणा ऊषा बाला,
तारक-मणि-मंडित चादर दे मोल धरा लेती हाला,
अगणित कर-किरणों से जिसको पी, खग पागल हो गाते,
प्रति प्रभात में पूर्ण प्रकृति में मुखिरत होती मधुशाला।।३६।

उतर नशा जब उसका जाता, आती है संध्या बाला,
बड़ी पुरानी, बड़ी नशीली नित्य ढला जाती हाला,
जीवन के संताप शोक सब इसको पीकर मिट जाते
सुरा-सुप्त होते मद-लोभी जागृत रहती मधुशाला।।३७।

अंधकार है मधुविक्रेता, सुन्दर साकी शशिबाला
किरण किरण में जो छलकाती जाम जुम्हाई का हाला,
पीकर जिसको चेतनता खो लेने लगते हैं झपकी
तारकदल से पीनेवाले, रात नहीं है, मधुशाला।।३८।

किसी ओर मैं आँखें फेरूँ, दिखलाई देती हाला
किसी ओर मैं आँखें फेरूँ, दिखलाई देता प्याला,
किसी ओर मैं देखूं, मुझको दिखलाई देता साकी
किसी ओर देखूं, दिखलाई पड़ती मुझको मधुशाला।।३९।

साकी बन मुरली आई साथ लिए कर में प्याला,
जिनमें वह छलकाती लाई अधर-सुधा-रस की हाला,
योगिराज कर संगत उसकी नटवर नागर कहलाए,
देखो कैसों-कैसों को है नाच नचाती मधुशाला।।४०।

वादक बन मधु का विक्रेता लाया सुर-सुमधुर-हाला,
रागिनियाँ बन साकी आई भरकर तारों का प्याला,
विक्रेता के संकेतों पर दौड़ लयों, आलापों में,
पान कराती श्रोतागण को, झंकृत वीणा मधुशाला।।४१।

चित्रकार बन साकी आता लेकर तूली का प्याला,
जिसमें भरकर पान कराता वह बहु रस-रंगी हाला,
मन के चित्र जिसे पी-पीकर रंग-बिरंगे हो जाते,
चित्रपटी पर नाच रही है एक मनोहर मधुशाला।।४२।

घन श्यामल अंगूर लता से खिंच खिंच यह आती हाला,
अरूण-कमल-कोमल कलियों की प्याली, फूलों का प्याला,
लोल हिलोरें साकी बन बन माणिक मधु से भर जातीं,
हंस मज्ञल्तऌा होते पी पीकर मानसरोवर मधुशाला।।४३।

हिम श्रेणी अंगूर लता-सी फैली, हिम जल है हाला,
चंचल नदियाँ साकी बनकर, भरकर लहरों का प्याला,
कोमल कूर-करों में अपने छलकाती निशिदिन चलतीं,
पीकर खेत खड़े लहराते, भारत पावन मधुशाला।।४४।

धीर सुतों के हृदय रक्त की आज बना रक्तिम हाला,
वीर सुतों के वर शीशों का हाथों में लेकर प्याला,
अति उदार दानी साकी है आज बनी भारतमाता,
स्वतंत्रता है तृषित कालिका बलिवेदी है मधुशाला।।४५।

दुतकारा मस्जिद ने मुझको कहकर है पीनेवाला,
ठुकराया ठाकुरद्वारे ने देख हथेली पर प्याला,
कहाँ ठिकाना मिलता जग में भला अभागे काफिर को?
शरणस्थल बनकर मुझे यदि अपना लेती मधुशाला।।४६।

पथिक बना मैं घूम रहा हूँ, सभी जगह मिलती हाला,
सभी जगह मिल जाता साकी, सभी जगह मिलता प्याला,
मुझे ठहरने का, हे मित्रों, कष्ट नहीं कुछ भी होता,
मिले मंदिर, मिले मस्जिद, मिल जाती है मधुशाला।।४७।

सजें मस्जिद और नमाज़ी कहता है अल्लाताला,
सजधजकर, पर, साकी आता, बन ठनकर, पीनेवाला,
शेख, कहाँ तुलना हो सकती मस्जिद की मदिरालय से
चिर विधवा है मस्जिद तेरी, सदा सुहागिन मधुशाला।।४८।

बजी नफ़ीरी और नमाज़ी भूल गया अल्लाताला,
गाज गिरी, पर ध्यान सुरा में मग्न रहा पीनेवाला,
शेख, बुरा मत मानो इसको, साफ़ कहूँ तो मस्जिद को
अभी युगों तक सिखलाएगी ध्यान लगाना मधुशाला!।४९।

मुसलमान ' हिन्दू है दो, एक, मगर, उनका प्याला,
एक, मगर, उनका मदिरालय, एक, मगर, उनकी हाला,
दोनों रहते एक जब तक मस्जिद मन्दिर में जाते,
बैर बढ़ाते मस्जिद मन्दिर मेल कराती मधुशाला!।५०।

कोई भी हो शेख नमाज़ी या पंडित जपता माला,
बैर भाव चाहे जितना हो मदिरा से रखनेवाला,
एक बार बस मधुशाला के आगे से होकर निकले,
देखूँ कैसे थाम लेती दामन उसका मधुशाला!।५१।

और रसों में स्वाद तभी तक, दूर जभी तक है हाला,
इतरा लें सब पात्र जब तक, आगे आता है प्याला,
कर लें पूजा शेख, पुजारी तब तक मस्जिद मन्दिर में
घूँघट का पट खोल जब तक झाँक रही है मधुशाला।।५२।

आज करे परहेज़ जगत, पर, कल पीनी होगी हाला,
आज करे इन्कार जगत पर कल पीना होगा प्याला,
होने दो पैदा मद का महमूद जगत में कोई, फिर
जहाँ अभी हैं मन्िदर मस्जिद वहाँ बनेगी मधुशाला।।५३।

यज्ञ अग्नि सी धधक रही है मधु की भटठी की ज्वाला,
ऋषि सा ध्यान लगा बैठा है हर मदिरा पीने वाला,
मुनि कन्याओं सी मधुघट ले फिरतीं साकीबालाएँ,
किसी तपोवन से क्या कम है मेरी पावन मधुशाला।।५४।

सोम सुरा पुरखे पीते थे, हम कहते उसको हाला,
द्रोणकलश जिसको कहते थे, आज वही मधुघट आला,
वेदिवहित यह रस्म छोड़ो वेदों के ठेकेदारों,
युग युग से है पुजती आई नई नहीं है मधुशाला।।५५।

वही वारूणी जो थी सागर मथकर निकली अब हाला,
रंभा की संतान जगत में कहलाती 'साकीबाला',
देव अदेव जिसे ले आए, संत महंत मिटा देंगे!
किसमें कितना दम खम, इसको खूब समझती मधुशाला।।५६।

कभी सुन पड़ता, 'इसने, हा, छू दी मेरी हाला',
कभी कोई कहता, 'उसने जूठा कर डाला प्याला',
सभी जाति के लोग यहाँ पर साथ बैठकर पीते हैं,
सौ सुधारकों का करती है काम अकेले मधुशाला।।५७।

श्रम, संकट, संताप, सभी तुम भूला करते पी हाला,
सबक बड़ा तुम सीख चुके यदि सीखा रहना मतवाला,
व्यर्थ बने जाते हो हिरजन, तुम तो मधुजन ही अच्छे,
ठुकराते हिर मंिदरवाले, पलक बिछाती मधुशाला।।५८।

एक तरह से सबका स्वागत करती है साकीबाला,
अज्ञ विज्ञ में है क्या अंतर हो जाने पर मतवाला,
रंक राव में भेद हुआ है कभी नहीं मदिरालय में,
साम्यवाद की प्रथम प्रचारक है यह मेरी मधुशाला।।५९।

बार बार मैंने आगे बढ़ आज नहीं माँगी हाला,
समझ लेना इससे मुझको साधारण पीने वाला,
हो तो लेने दो साकी दूर प्रथम संकोचों को,
मेरे ही स्वर से फिर सारी गूँज उठेगी मधुशाला।।६०।

कल? कल पर विश्वास किया कब करता है पीनेवाला
हो सकते कल कर जड़ जिनसे फिर फिर आज उठा प्याला,
आज हाथ में था, वह खोया, कल का कौन भरोसा है,
कल की हो मुझे मधुशाला काल कुटिल की मधुशाला।।६१।

आज मिला अवसर, तब फिर क्यों मैं छकूँ जी-भर हाला
आज मिला मौका, तब फिर क्यों ढाल लूँ जी-भर प्याला,
छेड़छाड़ अपने साकी से आज क्यों जी-भर कर लूँ,
एक बार ही तो मिलनी है जीवन की यह मधुशाला।।६२।

आज सजीव बना लो, प्रेयसी, अपने अधरों का प्याला,
भर लो, भर लो, भर लो इसमें, यौवन मधुरस की हाला,
और लगा मेरे होठों से भूल हटाना तुम जाओ,
अथक बनू मैं पीनेवाला, खुले प्रणय की मधुशाला।।६३।

सुमुखी तुम्हारा, सुन्दर मुख ही, मुझको कन्चन का प्याला
छलक रही है जिसमंे माणिक रूप मधुर मादक हाला,
मैं ही साकी बनता, मैं ही पीने वाला बनता हूँ
जहाँ कहीं मिल बैठे हम तुम़ वहीं गयी हो मधुशाला।।६४।

दो दिन ही मधु मुझे पिलाकर ऊब उठी साकीबाला,
भरकर अब खिसका देती है वह मेरे आगे प्याला,
नाज़, अदा, अंदाजों से अब, हाय पिलाना दूर हुआ,
अब तो कर देती है केवल फ़र्ज़ -अदाई मधुशाला।।६५।

छोटे-से जीवन में कितना प्यार करुँ, पी लूँ हाला,
आने के ही साथ जगत में कहलाया 'जानेवाला',
स्वागत के ही साथ विदा की होती देखी तैयारी,
बंद लगी होने खुलते ही मेरी जीवन-मधुशाला।।६६।

क्या पीना, निर्द्वन्द जब तक ढाला प्यालों पर प्याला,
क्या जीना, निरंिचत जब तक साथ रहे साकीबाला,
खोने का भय, हाय, लगा है पाने के सुख के पीछे,
मिलने का आनंद देती मिलकर के भी मधुशाला।।६७।

मुझे पिलाने को लाए हो इतनी थोड़ी-सी हाला!
मुझे दिखाने को लाए हो एक यही छिछला प्याला!
इतनी पी जीने से अच्छा सागर की ले प्यास मरुँ,
सिंधँु-तृषा दी किसने रचकर बिंदु-बराबर मधुशाला।।६८।

क्या कहता है, रह गई अब तेरे भाजन में हाला,
क्या कहता है, अब चलेगी मादक प्यालों की माला,
थोड़ी पीकर प्यास बढ़ी तो शेष नहीं कुछ पीने को,
प्यास बुझाने को बुलवाकर प्यास बढ़ाती मधुशाला।।६९।

लिखी भाग्य में जितनी बस उतनी ही पाएगा हाला,
लिखा भाग्य में जैसा बस वैसा ही पाएगा प्याला,
लाख पटक तू हाथ पाँव, पर इससे कब कुछ होने का,
लिखी भाग्य में जो तेरे बस वही मिलेगी मधुशाला।।७०।

कर ले, कर ले कंजूसी तू मुझको देने में हाला,
दे ले, दे ले तू मुझको बस यह टूटा फूटा प्याला,
मैं तो सब्र इसी पर करता, तू पीछे पछताएगी,
जब रहूँगा मैं, तब मेरी याद करेगी मधुशाला।।७१।

ध्यान मान का, अपमानों का छोड़ दिया जब पी हाला,
गौरव भूला, आया कर में जब से मिट्टी का प्याला,
साकी की अंदाज़ भरी झिड़की में क्या अपमान धरा,
दुनिया भर की ठोकर खाकर पाई मैंने मधुशाला।।७२।

क्षीण, क्षुद्र, क्षणभंगुर, दुर्बल मानव मिटटी का प्याला,
भरी हुई है जिसके अंदर कटु-मधु जीवन की हाला,
मृत्यु बनी है निर्दय साकी अपने शत-शत कर फैला,
काल प्रबल है पीनेवाला, संसृति है यह मधुशाला।।७३।

प्याले सा गढ़ हमें किसी ने भर दी जीवन की हाला,
नशा भाया, ढाला हमने ले लेकर मधु का प्याला,
जब जीवन का दर्द उभरता उसे दबाते प्याले से,
जगती के पहले साकी से जूझ रही है मधुशाला।।७४।

अपने अंगूरों से तन में हमने भर ली है हाला,
क्या कहते हो, शेख, नरक में हमें तपाएगी ज्वाला,
तब तो मदिरा खूब खिंचेगी और पिएगा भी कोई,
हमें नमक की ज्वाला में भी दीख पड़ेगी मधुशाला।।७५।

यम आएगा लेने जब, तब खूब चलूँगा पी हाला,
पीड़ा, संकट, कष्ट नरक के क्या समझेगा मतवाला,
क्रूर, कठोर, कुटिल, कुविचारी, अन्यायी यमराजों के
डंडों की जब मार पड़ेगी, आड़ करेगी मधुशाला।।७६।

यदि इन अधरों से दो बातें प्रेम भरी करती हाला,
यदि इन खाली हाथों का जी पल भर बहलाता प्याला,
हानि बता, जग, तेरी क्या है, व्यर्थ मुझे बदनाम कर,
मेरे टूटे दिल का है बस एक खिलौना मधुशाला।।७७।

याद आए दूखमय जीवन इससे पी लेता हाला,
जग चिंताओं से रहने को मुक्त, उठा लेता प्याला,
शौक, साध के और स्वाद के हेतु पिया जग करता है,
पर मै वह रोगी हूँ जिसकी एक दवा है मधुशाला।।७८।

गिरती जाती है दिन प्रतिदन प्रणयनी प्राणों की हाला
भग्न हुआ जाता दिन प्रतिदन सुभगे मेरा तन प्याला,
रूठ रहा है मुझसे रूपसी, दिन दिन यौवन का साकी
सूख रही है दिन दिन सुन्दरी, मेरी जीवन मधुशाला।।७९।

यम आयेगा साकी बनकर साथ लिए काली हाला,
पी होश में फिर आएगा सुरा-विसुध यह मतवाला,
यह अंितम बेहोशी, अंतिम साकी, अंतिम प्याला है,
पथिक, प्यार से पीना इसको फिर मिलेगी मधुशाला।८०।

ढलक रही है तन के घट से, संगिनी जब जीवन हाला
पत्र गरल का ले जब अंतिम साकी है आनेवाला,
हाथ स्पर्श भूले प्याले का, स्वाद सुरा जीव्हा भूले
कानो में तुम कहती रहना, मधु का प्याला मधुशाला।।८१।

मेरे अधरों पर हो अंितम वस्तु तुलसीदल प्याला
मेरी जीव्हा पर हो अंतिम वस्तु गंगाजल हाला,
मेरे शव के पीछे चलने वालों याद इसे रखना
राम नाम है सत्य कहना, कहना सच्ची मधुशाला।।८२।

मेरे शव पर वह रोये, हो जिसके आंसू में हाला
आह भरे वो, जो हो सुरिभत मदिरा पी कर मतवाला,
दे मुझको वो कान्धा जिनके पग मद डगमग होते हों

और जलूं उस ठौर जहां पर कभी रही हो मधुशाला।।८३।

और चिता पर जाये उंढेला पत्र घ्रित का, पर प्याला

कंठ बंधे अंगूर लता में मध्य जल हो, पर हाला,

प्राण प्रिये यदि श्राध करो तुम मेरा तो ऐसे करना

पीने वालांे को बुलवा कऱ खुलवा देना मधुशाला।।८४।

नाम अगर कोई पूछे तो, कहना बस पीनेवाला

काम ढालना, और ढालना सबको मदिरा का प्याला,

जाति प्रिये, पूछे यदि कोई कह देना दीवानों की

धर्म बताना प्यालों की ले माला जपना मधुशाला।।८५।

ज्ञात हुआ यम आने को है ले अपनी काली हाला,

पंिडत अपनी पोथी भूला, साधू भूल गया माला,

और पुजारी भूला पूजा, ज्ञान सभी ज्ञानी भूला,

किन्तु भूला मरकर के भी पीनेवाला मधुशाला।।८६।

यम ले चलता है मुझको तो, चलने दे लेकर हाला,

चलने दे साकी को मेरे साथ लिए कर में प्याला,

स्वर्ग, नरक या जहाँ कहीं भी तेरा जी हो लेकर चल,

ठौर सभी हैं एक तरह के साथ रहे यदि मधुशाला।।८७।

पाप अगर पीना, समदोषी तो तीनों - साकी बाला,

नित्य पिलानेवाला प्याला, पी जानेवाली हाला,

साथ इन्हें भी ले चल मेरे न्याय यही बतलाता है,

कैद जहाँ मैं हूँ, की जाए कैद वहीं पर मधुशाला।।८८।

शांत सकी हो अब तक, साकी, पीकर किस उर की ज्वाला,

'और, और' की रटन लगाता जाता हर पीनेवाला,

कितनी इच्छाएँ हर जानेवाला छोड़ यहाँ जाता!

कितने अरमानों की बनकर कब्र खड़ी है मधुशाला।।८९।

जो हाला मैं चाह रहा था, वह मिली मुझको हाला,

जो प्याला मैं माँग रहा था, वह मिला मुझको प्याला,

जिस साकी के पीछे मैं था दीवाना, मिला साकी,

जिसके पीछे था मैं पागल, हा मिली वह मधुशाला!।९०।

देख रहा हूँ अपने आगे कब से माणिक-सी हाला,

देख रहा हूँ अपने आगे कब से कंचन का प्याला,

'बस अब पाया!'- कह-कह कब से दौड़ रहा इसके पीछे,

किंतु रही है दूर क्षितिज-सी मुझसे मेरी मधुशाला।।९१।

कभी निराशा का तम घिरता, छिप जाता मधु का प्याला,

छिप जाती मदिरा की आभा, छिप जाती साकीबाला,

कभी उजाला आशा करके प्याला फिर चमका जाती,

आँखिमचौली खेल रही है मुझसे मेरी मधुशाला।।९२।

' आगे' कहकर कर पीछे कर लेती साकीबाला,

होंठ लगाने को कहकर हर बार हटा लेती प्याला,

नहीं मुझे मालूम कहाँ तक यह मुझको ले जाएगी,

बढ़ा बढ़ाकर मुझको आगे, पीछे हटती मधुशाला।।९३।

हाथों में आने-आने में, हाय, फिसल जाता प्याला,

अधरों पर आने-आने में हाय, ढुलक जाती हाला,

दुनियावालो, आकर मेरी किस्मत की ख़ूबी देखो,

रह-रह जाती है बस मुझको मिलते-िमलते मधुशाला।।९४।

प्राप्य नही है तो, हो जाती लुप्त नहीं फिर क्यों हाला,

प्राप्य नही है तो, हो जाता लुप्त नहीं फिर क्यों प्याला,

दूर इतनी हिम्मत हारुँ, पास इतनी पा जाऊँ,

व्यर्थ मुझे दौड़ाती मरु में मृगजल बनकर मधुशाला।।९५।

मिले , पर, ललचा ललचा क्यों आकुल करती है हाला,

मिले , पर, तरसा तरसाकर क्यों तड़पाता है प्याला,

हाय, नियति की विषम लेखनी मस्तक पर यह खोद गई

'दूर रहेगी मधु की धारा, पास रहेगी मधुशाला!'।९६।

मदिरालय में कब से बैठा, पी सका अब तक हाला,

यत्न सहित भरता हूँ, कोई किंतु उलट देता प्याला,

मानव-बल के आगे निर्बल भाग्य, सुना विद्यालय में,

'भाग्य प्रबल, मानव निर्बल' का पाठ पढ़ाती मधुशाला।।९७।

किस्मत में था खाली खप्पर, खोज रहा था मैं प्याला,

ढूँढ़ रहा था मैं मृगनयनी, किस्मत में थी मृगछाला,

किसने अपना भाग्य समझने में मुझसा धोखा खाया,

किस्मत में था अवघट मरघट, ढूँढ़ रहा था मधुशाला।।९८।

उस प्याले से प्यार मुझे जो दूर हथेली से प्याला,

उस हाला से चाव मुझे जो दूर अधर से है हाला,

प्यार नहीं पा जाने में है, पाने के अरमानों में!

पा जाता तब, हाय, इतनी प्यारी लगती मधुशाला।।९९।

साकी के पास है तिनक सी श्री, सुख, संपित की हाला,

सब जग है पीने को आतुर ले ले किस्मत का प्याला,

रेल ठेल कुछ आगे बढ़ते, बहुतेरे दबकर मरते,

जीवन का संघर्ष नहीं है, भीड़ भरी है मधुशाला।।१००।

साकी, जब है पास तुम्हारे इतनी थोड़ी सी हाला,

क्यों पीने की अभिलषा से, करते सबको मतवाला,

हम पिस पिसकर मरते हैं, तुम छिप छिपकर मुसकाते हो,

हाय, हमारी पीड़ा से है क्रीड़ा करती मधुशाला।।१०१।

साकी, मर खपकर यदि कोई आगे कर पाया प्याला,

पी पाया केवल दो बूंदों से अधिक तेरी हाला,

जीवन भर का, हाय, पिरश्रम लूट लिया दो बूंदों ने,

भोले मानव को ठगने के हेतु बनी है मधुशाला।।१०२।

जिसने मुझको प्यासा रक्खा बनी रहे वह भी हाला,

जिसने जीवन भर दौड़ाया बना रहे वह भी प्याला,

मतवालों की जिहवा से हैं कभी निकलते शाप नहीं,

दुखी बनाय जिसने मुझको सुखी रहे वह मधुशाला!।१०३।

नहीं चाहता, आगे बढ़कर छीनूँ औरों की हाला,

नहीं चाहता, धक्के देकर, छीनूँ औरों का प्याला,

साकी, मेरी ओर देखो मुझको तिनक मलाल नहीं,

इतना ही क्या कम आँखों से देख रहा हूँ मधुशाला।।१०४।

मद, मदिरा, मधु, हाला सुन-सुन कर ही जब हूँ मतवाला,

क्या गति होगी अधरों के जब नीचे आएगा प्याला,

साकी, मेरे पास आना मैं पागल हो जाऊँगा,

प्यासा ही मैं मस्त, मुबारक हो तुमको ही मधुशाला।।१०५।

क्या मुझको आवश्यकता है साकी से माँगूँ हाला,

क्या मुझको आवश्यकता है साकी से चाहूँ प्याला,

पीकर मदिरा मस्त हुआ तो प्यार किया क्या मदिरा से!

मैं तो पागल हो उठता हूँ सुन लेता यदि मधुशाला।।१०६।

देने को जो मुझे कहा था दे सकी मुझको हाला,

देने को जो मुझे कहा था दे सका मुझको प्याला,

समझ मनुज की दुर्बलता मैं कहा नहीं कुछ भी करता,

किन्तु स्वयं ही देख मुझे अब शरमा जाती मधुशाला।।१०७।

एक समय संतुष्ट बहुत था पा मैं थोड़ी-सी हाला,

भोला-सा था मेरा साकी, छोटा-सा मेरा प्याला,

छोटे-से इस जग की मेरे स्वर्ग बलाएँ लेता था,

विस्तृत जग में, हाय, गई खो मेरी नन्ही मधुशाला!।१०८।

बहुतेरे मदिरालय देखे, बहुतेरी देखी हाला,

भाँित भाँित का आया मेरे हाथों में मधु का प्याला,

एक एक से बढ़कर, सुन्दर साकी ने सत्कार किया,

जँची आँखों में, पर, कोई पहली जैसी मधुशाला।।१०९।

एक समय छलका करती थी मेरे अधरों पर हाला,

एक समय झूमा करता था मेरे हाथों पर प्याला,

एक समय पीनेवाले, साकी आलिंगन करते थे,

आज बनी हूँ निर्जन मरघट, एक समय थी मधुशाला।।११०।

जला हृदय की भट्टी खींची मैंने आँसू की हाला,

छलछल छलका करता इससे पल पल पलकों का प्याला,

आँखें आज बनी हैं साकी, गाल गुलाबी पी होते,

कहो विरही मुझको, मैं हूँ चलती फिरती मधुशाला!।१११।

कितनी जल्दी रंग बदलती है अपना चंचल हाला,

कितनी जल्दी घिसने लगता हाथों में आकर प्याला,

कितनी जल्दी साकी का आकर्षण घटने लगता है,

प्रात नहीं थी वैसी, जैसी रात लगी थी मधुशाला।।११२।

बूँद बूँद के हेतु कभी तुझको तरसाएगी हाला,

कभी हाथ से छिन जाएगा तेरा यह मादक प्याला,

पीनेवाले, साकी की मीठी बातों में मत आना,

मेरे भी गुण यों ही गाती एक दिवस थी मधुशाला।।११३।

छोड़ा मैंने पथ मतों को तब कहलाया मतवाला,

चली सुरा मेरा पग धोने तोड़ा जब मैंने प्याला,

अब मानी मधुशाला मेरे पीछे पीछे फिरती है,

क्या कारण? अब छोड़ दिया है मैंने जाना मधुशाला।।११४।

यह समझना, पिया हलाहल मैंने, जब मिली हाला,

तब मैंने खप्पर अपनाया ले सकता था जब प्याला,

जले हृदय को और जलाना सूझा, मैंने मरघट को

अपनाया जब इन चरणों में लोट रही थी मधुशाला।।११५।

कितनी आई और गई पी इस मदिरालय में हाला,

टूट चुकी अब तक कितने ही मादक प्यालों की माला,

कितने साकी अपना अपना काम खतम कर दूर गए,

कितने पीनेवाले आए, किन्तु वही है मधुशाला।।११६।

कितने होठों को रक्खेगी याद भला मादक हाला,

कितने हाथों को रक्खेगा याद भला पागल प्याला,

कितनी शक्लों को रक्खेगा याद भला भोला साकी,

कितने पीनेवालों में है एक अकेली मधुशाला।।११७।

दर दर घूम रहा था जब मैं चिल्लाता - हाला! हाला!

मुझे मिलता था मदिरालय, मुझे मिलता था प्याला,

मिलन हुआ, पर नहीं मिलनसुख लिखा हुआ था किस्मत में,

मैं अब जमकर बैठ गया हँू, घूम रही है मधुशाला।।११८।

मैं मदिरालय के अंदर हूँ, मेरे हाथों में प्याला,

प्याले में मदिरालय बिंिबत करनेवाली है हाला,

इस उधेड़-बुन में ही मेरा सारा जीवन बीत गया -

मैं मधुशाला के अंदर या मेरे अंदर मधुशाला!।११९।

किसे नहीं पीने से नाता, किसे नहीं भाता प्याला,

इस जगती के मदिरालय में तरह-तरह की है हाला,

अपनी-अपनी इच्छा के अनुसार सभी पी मदमाते,

एक सभी का मादक साकी, एक सभी की मधुशाला।।१२०।

वह हाला, कर शांत सके जो मेरे अंतर की ज्वाला,

जिसमें मैं बिंिबत-प्रतिबंिबत प्रतिपल, वह मेरा प्याला,

मधुशाला वह नहीं जहाँ पर मदिरा बेची जाती है,

भेंट जहाँ मस्ती की मिलती मेरी तो वह मधुशाला।।१२१।

मतवालापन हाला से ले मैंने तज दी है हाला,

पागलपन लेकर प्याले से, मैंने त्याग दिया प्याला,

साकी से मिल, साकी में मिल अपनापन मैं भूल गया,

मिल मधुशाला की मधुता में भूल गया मैं मधुशाला।।१२२।

मदिरालय के द्वार ठोंकता किस्मत का छंछा प्याला,

गहरी, ठंडी सांसें भर भर कहता था हर मतवाला,

कितनी थोड़ी सी यौवन की हाला, हा, मैं पी पाया!

बंद हो गई कितनी जल्दी मेरी जीवन मधुशाला।।१२३।

कहाँ गया वह स्वर्गिक साकी, कहाँ गयी सुरिभत हाला,

कहँा गया स्वपिनल मदिरालय, कहाँ गया स्वर्णिम प्याला!

पीनेवालों ने मदिरा का मूल्य, हाय, कब पहचाना?

फूट चुका जब मधु का प्याला, टूट चुकी जब मधुशाला।।१२४।

अपने युग में सबको अनुपम ज्ञात हुई अपनी हाला,

अपने युग में सबको अदभुत ज्ञात हुआ अपना प्याला,

फिर भी वृद्धों से जब पूछा एक यही उज्ञल्तऌार पाया -

अब रहे वे पीनेवाले, अब रही वह मधुशाला!।१२५।

'मय' को करके शुद्ध दिया अब नाम गया उसको, 'हाला'

'मीना' को 'मधुपात्र' दिया 'सागर' को नाम गया 'प्याला',

क्यों मौलवी चौंकें, बिचकें तिलक-त्रिपुंडी पंिडत जी

'मय-महिफल' अब अपना ली है मैंने करके 'मधुशाला'।।१२६।

कितने मर्म जता जाती है बार-बार आकर हाला,

कितने भेद बता जाता है बार-बार आकर प्याला,

कितने अर्थों को संकेतों से बतला जाता साकी,

फिर भी पीनेवालों को है एक पहेली मधुशाला।।१२७।

जितनी दिल की गहराई हो उतना गहरा है प्याला,

जितनी मन की मादकता हो उतनी मादक है हाला,

जितनी उर की भावुकता हो उतना सुन्दर साकी है,

जितना ही जो रिसक, उसे है उतनी रसमय मधुशाला।।१२८।

जिन अधरों को छुए, बना दे मस्त उन्हें मेरी हाला,

जिस कर को छूू दे, कर दे विक्षिप्त उसे मेरा प्याला,

आँख चार हों जिसकी मेरे साकी से दीवाना हो,

पागल बनकर नाचे वह जो आए मेरी मधुशाला।।१२९।

हर जिहवा पर देखी जाएगी मेरी मादक हाला

हर कर में देखा जाएगा मेरे साकी का प्याला

हर घर में चर्चा अब होगी मेरे मधुविक्रेता की

हर आंगन में गमक उठेगी मेरी सुरिभत मधुशाला।।१३०।

मेरी हाला में सबने पाई अपनी-अपनी हाला,

मेरे प्याले में सबने पाया अपना-अपना प्याला,

मेरे साकी में सबने अपना प्यारा साकी देखा,

जिसकी जैसी रुिच थी उसने वैसी देखी मधुशाला।।१३१।

यह मदिरालय के आँसू हैं, नहीं-नहीं मादक हाला,

यह मदिरालय की आँखें हैं, नहीं-नहीं मधु का प्याला,

किसी समय की सुखदस्मृति है साकी बनकर नाच रही,

नहीं-नहीं किव का हृदयांगण, यह विरहाकुल मधुशाला।।१३२।

कुचल हसरतें कितनी अपनी, हाय, बना पाया हाला,

कितने अरमानों को करके ख़ाक बना पाया प्याला!

पी पीनेवाले चल देंगे, हाय, कोई जानेगा,

कितने मन के महल ढहे तब खड़ी हुई यह मधुशाला!।१३३।

विश्व तुम्हारे विषमय जीवन में ला पाएगी हाला

यदि थोड़ी-सी भी यह मेरी मदमाती साकीबाला,

शून्य तुम्हारी घड़ियाँ कुछ भी यदि यह गुंजित कर पाई,

जन्म सफल समझेगी जग में अपना मेरी मधुशाला।।१३४।

बड़े-बड़े नाज़ों से मैंने पाली है साकीबाला,

किलत कल्पना का ही इसने सदा उठाया है प्याला,

मान-दुलारों से ही रखना इस मेरी सुकुमारी को,

विश्व, तुम्हारे हाथों में अब सौंप रहा हूँ मधुशाला।।१३५।

पिरिशष्ट से

स्वयं नहीं पीता, औरों को, किन्तु पिला देता हाला,

स्वयं नहीं छूता, औरों को, पर पकड़ा देता प्याला,

पर उपदेश कुशल बहुतेरों से मैंने यह सीखा है,

स्वयं नहीं जाता, औरों को पहुंचा देता मधुशाला।

मैं कायस्थ कुलोदभव मेरे पुरखों ने इतना ढ़ाला,

मेरे तन के लोहू में है पचहज्ञल्तऌार प्रतिशत हाला,

पुश्तैनी अधिकार मुझे है मदिरालय के आँगन पर,

मेरे दादों परदादों के हाथ बिकी थी मधुशाला।

बहुतों के सिर चार दिनों तक चढ़कर उतर गई हाला,

बहुतों के हाथों में दो दिन छलक झलक रीता प्याला,

पर बढ़ती तासीर सुरा की साथ समय के, इससे ही

और पुरानी होकर मेरी और नशीली मधुशाला।

पित्र पक्ष में पुत्र उठाना अर्ध्य कर में, पर प्याला

बैठ कहीं पर जाना, गंगा सागर में भरकर हाला

किसी जगह की मिटटी भीगे, तृप्ति मुझे मिल जाएगी

तर्पण अर्पण करना मुझको, पढ़ पढ़ कर के मधुशाला।

- बच्चन