खुदकुशी करना बहुत आसान है,
जी के दिखला, तब कहूँ इनसान है।
सारी दुनिया चाहे जो कहती रहे,
मैं जिसे पूजूँ वही भगवान है।
चंद नियमों में न यो बँध पाएगी,
ज़िंदगी की हर डगर अनजान है।
टिक नहीं पाएगा कोई सच यहाँ,
झूठ ने जारी किया फ़रमान है।
भीगा मौसम कह गया ये कान में,
क्यों गली, दिल की तेरे वीरान है।
0 comments:
Post a Comment