Saturday, March 27, 2010

महिलाओं से भी बड़े हैं इस पुरुष के ब्रेस्ट

अगर किसी महिला के इतने बड़े ब्रेस्ट हो तो वो अपने हुस्न पर इतराती फिरे लेकिन अफसोस यह ब्रेस्ट एक पुरुष के हैं और वो इनसे निजात पाने के लिए इलाज करा रहा है।

डॉक्टरों का कहना है कि इस चाइनीज आदमी के दुनिया में पुरुषों में सबसे बड़े ब्रेस्ट हैं। 53 वर्षीय गुओ फेंग अपने बड़े बड़े मूब्स (पुरुषों के ब्रेस्ट के लिए प्रचलित शब्द) से निजात पाने के लिए परेशान हैं। अपने बड़े ब्रेस्ट के कारण उन्हें रोजाना के काम करने में परेशानी होती है।



अपने मूब्स से जहां फेंग परेशान हैं वहीं स्थानीय लोगों के लिए यह हंसी मजाक का अच्छा कारण है। स्थानीय लोग उनसे हंसी मजाक करने के लिए उनके डेरी फार्म पर इकट्ठा रहते हैं। लोगों से परेशान फेंग को भीषण गर्मी के दिनों में भी अपने बड़े ब्रेस्ट को छुपाने के लिए कोट पहनना पड़ता है।



फेंग बताते हैं कि लगभग दस साल पहले उनके ब्रेस्ट बड़े होने लगे, मगर उस समय उन्होंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा क्योंकि उनके पूरे शरीर का ही वजन बढ़ रहा था। लेकिन पिछले कुछ सालों से ये इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि मुझे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में इनसे निजात पाने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।



वो कहते हैं कि मैंने अपने ब्रेस्ट को छोटा कराने के लिए अपने सारे पैसे खर्च कर दिए लेकिन कोई भी समाधान नही हुआ। हालत यह है कि ये और बढ़ते जा रहे हैं। फेंग इतने हताश हो चुके हैं कि उनका डॉक्टरों से ही विश्वास उठ गया है। वो कहते हैं कि डॉक्टर ही मेरी मदद करना नहीं चाहते। वो मुझे मेडिकल साइंस के लिए एक नमूना समझते हैं।



जिनान चेस्ट हॉस्पीटल, बीजिंग के विशेषज्ञ डॉ. झांग लिलान कहते हैं कि उन्होंने अपने तीस वर्षों के अनुभव में ऐसा मामला नहीं देखा है। फेंग हर मामले में पुरुष है लिकन फिर भी उसके ब्रेस्ट इतने ज्यादा बड़े हैं।



डॉ. लिलान बताते हैं कि पहले हमने समझा कि फेंग ने कोई जहरीली चीज खा ली है लेकिन जब उसका ब्लड टेस्ट किया तो उसमें ऐसा कुछ नही निकला। हमनें जांच में पाया कि उसे कैंसर भी नहीं है। उसके अनुवांशिक जीन भी ठीक हैं। हमे यह कोई फैट्टी कोशिकाएं लग रही हैं। यह पुरुषों के बड़े ब्रेस्ट का सबसे बड़ा मामला हैं।



फेंग एक किसान है और उसके ब्रेस्ट उसके हर काम में अड़चन बनते हैं। उसे काम करने में अपने मूब्स के कारण काफी दिक्कत आती है।



फेंग अपने मूब्स से इतने ज्यादा परेशान हो चुकें है कि हताश होकर वो कहते हैं कि अगर किसी डॉक्टर ने उनकी मदद नहीं की तो वो खुद ही अपने ब्रेस्ट काट डालेंगे।


0 comments:

Post a Comment