फीफा के मुताबिक विश्वकप के कुल 64 मुकाबलों में से 23 मैचों की टिकट हाथों हाथ बिक गईं। अगर तकनीकी समस्या नहीं आती तो बिक्री और अधिक हो सकती थी। टिकट बिक्री की प्रक्रिया के लिए नियुक्त 'मैच' कंपनी ने तकनीकी खामियों के लिए माफी मांगी है।
हुआ यूं कि बिक्री के समय थोड़ी तकनीकी खराबी आने के कारण घंटों कतार में खड़े प्रशंसकों को टिकट नहीं मिल पाई। गुस्साए लोगों ने वहां पर हंगामा करना शुरु कर दिया। बात इतनी बिगड़ गई की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।
मैच के अधिकारी ने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने समस्या को समझ लिया है और जल्द ही इसका समाधान भी निकाल लिया जाएगा। स्थानीय दर्शकों को पांच लाख टिकट मुहैया कराई गई है
0 comments:
Post a Comment