लंदन। एक मुस्कान का कोई मूल्य नहीं होता लेकिन यह आपकी उम्र के सात वर्ष बढ़ा सकती है। ‘डेली मेल’ के अनुसार हमारी मुस्कान जितनी चौड़ी होगी और मुस्कराते समय आंखों के इर्द-गिर्द जितनी झुर्रियां बनेंगी उतनी ही लंबी हमारी जिंदगी होगी। वायने स्टेट यूनिवर्सिटी, मिशिगन के खोजकर्ताओं ने 1952 में छपे बेसबॉल रजिस्टर में प्रकाशित मेजर लीग बेसबॉल के 184 खिलाड़ियों की तस्वीरों से यह निष्कर्ष निकाला है।
उस रजिस्टर में उन खिलाड़ियों की जन्मतिथि, वजन, वैवाहिक स्थिति, करियर सहित उनके पूरे जीवन के बारे में सारी जानकारी दी गई थी। खोजकर्ताओं ने हर खिलाड़ी को उनकी अलग-अलग तरह की मुस्कान (कोई मुस्कान नहीं, हल्की सी मुस्कान जिसमें मुंह के कुछ मसल्स ही क्रिया करते हैं और पूरी मुस्कान जिसमें दांत दिखते हैं तथा गाल और आंखों के आसपास के मसल्स काम करते हैं) के आधार पर अंक दिए हैं। खोजकर्ताओं ने इन तस्वीरों की हरेक खिलाड़ी के जीवन से तुलना की। इस खोज में पाया गया कि जो खिलाड़ी बिल्कुल नहीं मस्कुराते थे उनकी औसत उम्र 72.9 थी।
वहीं छोटी मुस्कान वाले खिलाड़ियों की औसत उम्र 75 वर्ष थी। इनके अलावा जो खिलाड़ी खुल कर मुस्कान बिखेरते थे उनकी औसत आयु 79.9 रही जोकि न मुस्कुराने वालों की तुलना में सात वर्ष ज्यादा थी। अध्ययन से यह भी पता चला कि झूठी मुस्कान भी सेहत को वैसा फायदा नहीं पहुंचा सकी जो कि असली मुस्कान ने पहुंचाया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment