Tuesday, April 27, 2010
खेत में दिखा जीसस का चेहरा
गूगल की मानचित्र (मैप) सेवा गूगल अर्थ पर गॉड के पुत्र जीसस का चेहरा दिखाई दिया है। सेटेलाइट से लिए गए चित्र में ईस्टर्न हंगरी के एक खेत के बीचोंबीच जीसस का चेहरा दिखाई दिया। किसी जिज्ञासू इंटरनेट यूजर ने गूगल मैप्स पर हंगरी के खेतों को देखते समय इस पर ध्यान दिया। जिसमें एक खेत को गूगल मैप इमेज में देखते समय जीसस की यह तस्वीर दिखाई पड़ी। पिछले माह भी एक कुकिंग पेन पर जीसस की तस्वीर दिखाई दी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment