Thursday, April 15, 2010

अपनी आवाज से कर देते हैं बेहोश


उनकी आवाज में जादू है। जी हां ब्रिटेन के क्लिफ पेनरोसेकी आवाज में कुछ ऐसा जादू है कि वो नटखट खरगोशों को बेहोश कर देते हैं।



वन्य जीवों के प्रति असीम प्यार रखने वाले क्लिफ ऐसाखरगोशों के इलाज में मदद के लिए करते हैं। वे खरगोश को बिस्तर पर सुलाकर उसकी आंखे बंद कर देते हैं औरउसे कुछ अपनी कुछ ऐसी जादुई आवाज सुनाते हैं कि वह दस मिनट के अंदर ही बेहोश हो जाता है।



जानवरों को इस प्रकार बेहोश करने वाले वे ब्रिटेन के एक मात्र व्यक्ति हैं। उनकी इस कला के मुरीदों की कमी नहींहै। यही कारण है कि जब भी किसी खरगोश का ऑपरेशन करना होता है उन्हें याद किया जाता है। 60 वर्षीयक्लिफ अपनी इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लेते।

0 comments:

Post a Comment