आपने फिल्मों में जुड़वां भाईयों व बहनों या फिर हमशक्ल चरित्रों को देखा होगा। हो सकता है आपने वास्तविक जीवन में कई हमशक्लों को देखा होगा लेकिन इस बार "विकास" आपके लिए लेकर आ रहा है बॉलीवुड की हमशक्ल नायिकाओं को।
इन अभिनेत्रियों का एक-दूसरे से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। लेकिन इन्हें देखकर आपको अहसास होगा कि ये तो आपस में बहनें ही हैं लेकिन वास्तविकता में ऐसा कुछ भी नहीं है। आइए देखते हैं ऐसी ही कुछ नायिकाओं को......
1. दिव्या भारती व रंभा
2. तब्बू-माही गिल
3. कैटरीना कैफ-जरीन खान
4. ऐश्वर्या राय-स्नेहा उल्लाल
5. परवीन बॉबी-दीपशिखा
Friday, April 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment