Thursday, July 22, 2010

एलियंस भी कर रहे हैं ट्वीट!

अभी हाल ही में की जा रही रिसर्च के मुताबिक एलियंस भी ट्वीट कर रहे हैं। जी हां, एलियंस धरती से संपर्क करना चाहते हैं और वे इसके लिए ट्वीटर के कॉस्मिक वर्जन का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन पिछले कई दशकों से हम उनके इन संदेशों को पकड़ ही नहीं पा रहे हैं।

कैलिफोर्निया के भौतिकशास्त्री डॉ. जेम्स बेनफोर्ड के अनुसार हम अब एलिंयस की तरह सोचकर काम कर रहे हैं। पिछले कई दशकों से वे हमसे संपर्क करना चाहते हैं और इसके लिए छोटे-छोटे संदेश भी भेज रहे हैं। जिस तरह से ट्वीटर पर ट्वीट्स एक तरह के छोटे संदेश होते हैं। जेम्स के अनुसार पिछले कई दशकों से वैज्ञानिकों ने एलियंस से संपर्क करने के गलत तरीकों को अपनाया है।

0 comments:

Post a Comment