‘एंजेलिना एन अनऑथोराइज्ड बॉयोग्राफी’ के मार्केट में आने से एंजेलिना बहुत आहत है। उन्होंने कहा है कि हर व्यक्ति के जीवन में बुरा वक्त आता है। मेरे जीवन में बुरा वक्त आया। लेकिन मैं अपने आप से सीखी।
ब्रैड पिट का मेरे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है क्योंकि उसने मेरे व्यक्तित्व को सबसे ज्यादा निखारा है। जब दो लोग साथ रहते हैं तो दोनों एक दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं। हमदोनों बहुत अच्छे पार्टनर है। मुझे यहां तक पहुंचाने में ब्रैड का बहुत बड़ा योगदाना है। मैं उसके साथ सुरक्षित महसूस करती हूं।
गौरतलब है कि एंजेलिना जोली की दाई ने एंजेलिना पर किताब लिखकर उन्हें चर्चा का विषय बना दी है। किताब में लिखा गया है कि एंजेलिना की मां ने बचपन में उसे छोड़ दिया था। और इसलिए एंजेलिना को टीन एज से ही ड्रग्स की लत लग गई थी। वह गुस्से में हिंसक हो जाती थी तथा कभी कभी तो वह खुद को भी घायल कर लेती थी।
एंजेलिना की मां मार्चलाइन अपने पति जॉन वोइट से अलग होने के बाद एंजेलिना को अपने जीवन से अलग कर दी थी। यह घटना 1976 की है। इसके बाद एंजेलिना की मां ने प्रोड्यूसर बिल डे के साथ रहने लगी थी। एंजेलिना की मां मार्चलाइन ने एंजेलिना को दो वर्षों तक अलग अपार्टमेंट में रखा था। अपार्टमेंट के स्टाफ उसकी देखभाल करते थे।
0 comments:
Post a Comment