अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए एक ऐसी खास अंडरवियर तैयार की है जिसमें शरीर के तापमान, ब्लड प्रैशर, हॉर्ट बीट आदि को नापने के लिए इलेक्ट्रानिक बायोसेंसर लगाया गया है। इस अंडरवियर के बारे में कहा गया है कि यह बेहद आरामदायक, मजबूत, स्टाइलिश है और पहनने वाले का जीवन बचाने में मदद करेगी।
इस अंडरवियर को विकसित करने वाले यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, सेन डिएगो के प्रोफेसर जोसेफ वांग का कहना है कि इसे विकसित करते वक्त हमने रिमोट मॉनीट्रिंग के जरिए घर पर ही बुजुर्गो को व्यक्तिगत देखभाल देने का ख्याल रखा है। इसके जरिए हॉर्ट अटैक, शुगर के स्तर में बदलाव और शरीर में अन्य बदलावों पर निगरानी रखी जा सकेगी।
वांग कहते हैं कि अंडरवियर में लगे बॉयोसेंसर एथलीट्स के लिए भी उपयोगी होंगे। इससे उन्हें अपने शरीर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। इस अंडरवियर को विकसित करने के प्रोजैक्ट को अमेरिका की सेना ने फंड किया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अमेरिकी सैनिक ही इसे सबसे पहले पहनेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
बेहद रोचक जानकारी है
Post a Comment