Thursday, April 8, 2010

गर्भावस्था में अधिक विटामिन लेना खतरनाक

pregnant गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को उच्च रक्तचाप और प्रीक्लामप्सिया जैसी बीमारियों से विटामिन सी और ई का सेवन निजात नहीं दिलाता है। पांच हजार महिलाओं पर लगभग साढ़े चार वर्ष तक शोध के बाद पता चला कि गर्भावस्था के दौरान विटामिन सी और विटमिन ई का अधिक सेवन करने वाली महिलाओं में उच्च रक्तचाप की शिकायत होने की संभावना दस फीसदी अधिक थी।



पीट्सबर्ग विश्वविद्यालय में हुए इस शोध के बारे में डा. जेम्स राबर्टस ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान इन विटामिनों का सेवन तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि शोध से स्पष्ट है कि विटामिन सी और विटमिन ई समस्या का हल कतई नहीं हैं।



प्रीक्लामप्सिया गर्भावस्था के दौरान होने वाली एक ऐसी स्थिति है जिसमें उक्त रक्तचाप बढ़ने के अलावा पेशाब में प्रोटीन की मात्ना बढ़ जाती है। यद्यपि रक्तचाप बहुत अधिक नहीं बढ़ता लेकिन शोध के अनुसार अगर इस बीमारी को नजरअंदाज करना जच्च और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।



राबर्ट्स ने जोर देकर कहा कि शोध का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को विटामिन सी और विटमिन ई का सेवन बेहद कम मात्ना में करना चाहिए। शोध से यह भी खुलासा हुआ कि विटामिन सी की अधिकता से नवजात का कम भार जैसी अन्य बीमारियां होने का भी खतरा बना रहता है। हालांकि यह नतीजे विवादित हैं क्योंकि वास्तविक शोध में केवल 17 फीसदी महिलांए ही विटामिन ले रही थीं। अन्य परीक्षणों में सत्तर प्रतिशत महिलाएं पहले ही विटामिन का सेवन कर चुकी थी।