
पिछले बीस साल से लगातार अपने बल्ले से रनों की बरसात करने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर आज 37 साल के हो गए। क्रिकेट के भगवान कहे डानेवाले इस मास्टर ब्लास्टर को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
वर्तमान में मौजूद ऐसी वंडर ब्रा 1990 में हेलो बॉयज द्वारा बनाई गई थी। जिसे मॉडल इवा हर्जीगोवा ने प्रदर्शित किया था। दुनिया की सबसे पुरानी ब्रा 1800 ईसवी की है। इसे अगले बुधवार को पहली बार लोगों के देखने के लिए रखा जाएगा।
म्यूजियम की सेलीना हर्ले कहती हैं कि हम सोचते हैं कि शरीर को उभारने वाली ब्रा बनाने का चलन नया है। लेकिन इस ब्रा को देखकर ऐसा लगता है कि अपनी ब्रेस्ट को उभारने का चलन महिलाओं में कई सौ साल पहले भी रहा है। इसलिए अब यह हमारे कलेक्शन का हिस्सा है।