
इंसान धरती का सर्वाधिक समर्थ, जिज्ञासू और रहस्यों से भरा प्राणी हैं। अज्ञात को जानने की ललक उसके मन में प्रारंभ से ही रही है। जो सामने नहीं है यानि कि छुपा हुआ है, गुप्त है उसे प्रत्यक्ष करना या सामने लाना हर व्यक्ति जन्म से ही स्वाभाविक गुण है। यह सब जानते हैं कि जो होना है वह तो हो कर ही रहेगा किन्तु फिर भी अपना भविष्य फल जानने की बेसब्री और कोतुकता के कारण ही इंसान अपना समय, श्रम और सम्पत्ति तीनों दाव पर लगाता है।
इंसान के मन में आने वाले कल को जानने के साथ ही अपने पिछले जन्म के जीवन को जानने की भी प्र्रबल इच्छा होती है। रही बात अपना पिछला जन्म जानने की, तो ऐसा कर पाना कठिन किन्तु सौ फीसदी संभव है। पिछला जन्म जानना हो या भविष्य की झांकी देखना हो दोनों ही कार्य कुछ विशेष उपायों से ही संभव है। ऐसा ही एक विशिष्ट किन्तु
प्रामाणिक उपाय है -अष्टांग योग। अष्टांग योग के निर्माता एक भारतीय ऋषि पतंजलि हैं। वे अपनी पुस्तक योग-दर्शन में योगी की उस क्षमता का स्पष्ट उल्लेख करते हैं। वे अपनी पुस्तक में लिखते हैं कि - संस्कारसाक्षात्करणात् पूर्व जाति ज्ञानम्।
कहने का मतलब यह है कि संयम द्वारा संस्कारों का साक्षात कर लेने से पूर्व जन्मों का ज्ञान हो जाता है। जब कोई सच्चा जिज्ञासू पूरे समर्पण के साथ लक्ष्य की और बढ़ता है तो वो इस क्षमता को प्राप्त कर लेता है।

यदि आपने कोई नया वाहन खरीदा हैं और आपके मन में हमेशा यही डर बना रहता है कि आपके या आपके परिवार के किसी भी सदस्य की थोड़ी सी भी लापरवाही से कहीं आपके नए वाहन का एक्सीडेंट न हो जाए। आपकी अशुभ ग्रहों की दशा या अंतरदशा चल रही हैं या अनजाने में आपने अशुभ मुहूर्त में वाहन खरीद लिया हैं तो घबराए नहीं नीचे लिखे उपाय को अपनाकर आप किसी भी तरह की वाहन दुर्घटना को टाल सकते हैं।
अधिकतर व्यापारी अपने व्यापार में घटती बिक्री को लेकर तनाव में रहते हैं। बार-बार व्यवसाय में नुकसान हो रहा है या बनते सौदे बिगड़ जाते हैं। अनचाहा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, तो इस उपाय को एक बार जरूर करें।
क्या आप दिन रात मेहनत करते हैं? अपना हर काम ईमानदारी से करते हैं घर हो या आफिस अपना सारा काम व जिम्मेदारियों को निभाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं लेकिन कोई भी आपको नहीं समझता। कितनी भी मेहनत कर ले किंतु आपको हर जगह अपयश ही मिलता है। तो ऐसे में क्या करें? ऐसे में आप इस नीचे लिखे टोटके को अपनाकर अपने हर काम का यश प्राप्त कर सकते हैं।- किसी भी शुभ मुहूर्त में सफेद आक (आकड़ा) की जड़ का पंचोपचार पूजन करें।- पूजन करते समय १०८ बार ऊं भास्कराय नम: का जाप करें।- उसके बाद किसी ताबिज में भरकर सफेद आक की अभिमंत्रित जड़ को धारण करें।इस ताबिज को धारण करने के बाद धीरे - धीरे आपको अपने कार्यों का यश मिलने लगेगा।
लड़कियों के विवाह में लोगों द्वारा हर तरह की मदद की बात तो आपने सुनी होगी लेकिन बिहार का एक गांव ऐसा भी है, जहां लड़कियों की डोली तभी उठती है जब 'रंगदारी' दी जाए। बिना रंगदारी चुकाए अगर विवाह हो जाए तो संबंधित परिवार की खैर नहीं। रंगदार उस परिवार के साथ जोर-जबरदस्ती पर उतारू हो जाते हैं।
ब्रिटेन के कुछ ऑफिसों में आजकल महिलाओं को मिनी स्कर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। आदेश में कहा गया है कि महिलाओं को ऑफिस कल्चर की शोभा बढ़ाने के लिए कपड़े पहनने पर बदलाव लाना होगा।