तो देर न करो और इस सुहाने अवसर का लाभ उठाये .

नाखून भी बताते हैं इंसान का स्वभावधर्म डेस्क.उज्जैनखुबसुरत दुल्हन,खुशहाल जीवन, गजलक्ष्मी योगनाखून हमारी अंगुलियों की सुन्दरता बढ़ाते हैं साथ ही ये अंगुलियों के पोरों की रक्षा भी करते हैं लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि नाखून कैसे हैं। उनका आकार और आकृति कैसी है, इससे आप सिर्फ अपने बारे में ही नहीं बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति के स्वभाव के बारे में महत्वपूर्ण बातें पता लगा सकते हैं। ये हम नहीं कहते ये तो ज्योतिष विज्ञान कहता है।
जीवन रेखा ही हमारी आयु, बीमारी और जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को बताती है। जीवन रेखा से किसी भी व्यक्ति के व्यवहार, आचार-विचार की सही-सही जानकारी प्राप्त हो सकती है। हस्तरेखा में सबसे महत्वपूर्ण रेखा जीवन रेखा मानी गई है।
किन्नर अर्थात् नपुंसक, जो न स्त्री हो न पुरुष जन्म पत्रिका में ऐसा योग भी होता है। जिससे यह पता लगता है कि जातक कहीं नपुसंक तो नहीं। विवाह के समय पत्रिका मिलान करते समय यहा विचार आगे आने वाली कई समस्याओं से बचा सकता हैं।
हाथों की बनावट और रेखाएं बता देती हैं कि आपका स्वभाव कैसा है? आपके विचार कैसे हैं? हस्तरेखा में रेखाओं के अतिरिक्त पर्वत क्षेत्र भी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। पर्वत क्षेत्र अर्थात् आपके हाथों में उभरे हुए अलग-अलग भाग।
एक मुस्कान किसी को भी सम्मोहित करने के लिए काफी है। दांत देखकर भी आप सहज ही किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और चरित्र के बारे में अनुमान लगा सकते हैं। मुस्कुराने पर दांत और मसूड़े दिखाई देते हैं जिनसे आप उस व्यक्ति के चरित्र के संबंध में काफी कुछ समझ सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में सपनों की भी महत्वपूर्ण भूमिका मानी गई है। सपनों का संबंध हमारे निकट भविष्य से होता है। सपने कई प्रकार के होते हैं। किसी-किसी को अजीब स्वप्न दिखाई देते हैं तो किसी को सामान्य जन-जीवन से जुड़े सपने आते हैं। अधिकांश पुरुषों को स्वप्न में लड़कियां दिखाई देती है। युवतियों से जुड़े सपनों के यह फल होते हैं-
अपना भविष्य में होने वाली घटनाओं को जानने के लिए सभी उत्सुक रहते हैं। सामान्यत: लोग कुंडली पर ज्यादा विश्वास करते हैं परंतु हाथों की लकीरें भी शत-प्रतिशत सही-सही भविष्यवाणी करती हैं। वैसे तो हाथों में कई रेखाएं होती हैं सभी का अपना महत्व हैं। आज हम आपको जानकारी देंगे संतान रेखा की:सरकारी कर्मचारियों के सेवानिवृति के बाद गुजर बसर के लिए पेंशन सुविधा प्रदान की जाती है, लेकिन आम आदमी इस सुविधा से वंचित था। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नई पेंशन योजना लागू की है ताकि हर नागरिक इसका लाभ लेकर भविष्य को सुधार सके।
एक हजार रुपए सरकार का अंशदान :
योजना के तहत सरकार की ओर से 1 हजार रुपए अतिरिक्त अंशदान के रूप में जमा करवाए जाएंगे, लेकिन शर्त यह रहेगी कि आवेदनकर्ता के सालाना 12 हजार रुपए जमा हों। पेंशन की राशि की गणना भी आवेदनकर्ता की उम्र और उसकी प्रीमियम के आधार पर तय होगी।
लाभ 60 साल आयु के बाद
योजना का लाभ भारत का कोई भी नागरिक अथवा अप्रवासी भारतीय जिसकी आयु 18 से 55 साल है ले सकता है। उसे पेंशन का लाभ साठ साल की आयु पूरी होने के बाद मिलेगा। कोई भी व्यक्ति 500 रुपए व एक हजार रुपए अंशदान देकर इस योजना का लाभ ले सकता है। साल के अंत मंे खाते मंे कम से कम छह हजार की राशि होना आवश्यक है।
शीघ्र मिलेगे फार्म
इस योजना से आम आदमी को फायदा होगा। इसके लिए शीघ्र फार्म मिलेगे। फार्म मिलते ही इनका वितरण शुरू कर दिया जाएगा। आम आदमी को पेंशन की सुविधा दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने डाक विभाग को जिम्मा सौंपा है। आम आदमी को इसका लाभ मिलेगा। राधेश्याम शर्मा, डाक अधीक्षक, पाली
आधुनिकता की दौड़ में जितनी अधिक सुख-सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है उतना ही अधिक दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। वाहनों की लंबी कतारें होती है और जरा सी असावधानी से किसी के भी जीवन पर खतरा आ सकता है।
क्या आपकी कोई समस्या, परेशानी, दिक्कत आपको सता रही है? या आप कोई कार्य करना चाहते हैं और उसमें सफलता को लेकर संशय है, या कोई एग्जाम देना है, और आप सोच रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी या नहीं, ऐसे हर सवाल के लिए यहां एक यंत्र दिया जा रहा है, जिसकी मदद से आपको अपने कार्य की सफलता-असफलता की ओर इशारा मिलेगा-