Tuesday, March 30, 2010

पाक क्रिकेटर शोएब से होगा सानिया का निकाह

saniaसानिया के पिता ने एक मेल के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि सानिया की शादी पाक क्रिकेटर शोएब मलिक से होगी। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी ने खुलासा किया था कि भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा का निकाह शोएब मलिक से होगा।

सूत्रों की मानें तो इस बात की संभावनाएं जताई जा रही हैं कि शोएब और सानिया शादी के बाद दुबई में रहेंगे। खबर है कि दोनों का निकाह एक माह के अंदर हिंदुस्तान में ही होगा। हालांकि इस शादी से उनके खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। खबर है कि दोनों की शादी 15 अप्रैल को होगी और शादी की दावत 16 अप्रैल को दी जाएगी।

जियो टीवी पर प्रसारित एक विशेष रिपोर्ट के मुताबिक अप्रेल में दोनों की शादी होगी और 16-17 अप्रेल के आसपास लाहौर में रिसेप्शन होगा। हालांकि, शोएब ने ऐसी किसी भी खबर से इंकार किया था। शोएब सानिया से पहले हैदराबाद की रहने वाली आयशा सिद्दकी नाम की लड़की से निकाह कर चुके हैं।

जिओ टीवी के अनुसार शोएब मलिक की मां खुद सानिया के घर रिश्ता लेकर पहुंचेंगी। केवल पाकिस्तानी जिओ टीवी ने इस खबर को प्रसारित किया था। जहां एक ओर शोएब मलिक तलाकशुदा हैं वहीं सानिया मिर्जा की सगाई टूट चुकी है।

0 comments:

Post a Comment