Sunday, April 18, 2010
क्या आप सच्चा प्यार पाना चाहते हैं?
हर आदमी की आंखों में कुछ सपनें होते हैं। इनमें वो अपना सच्चा प्यार तलाशता है। किसी का सपना कैरियर का है, किसी का अपनी महत्वाकांक्षा और किसी का प्यार है जीवनसाथी के लिए। हर कोई अपने इस सच्चे प्यार को पाना चाहता है।
इस दुनिया में कुछ भी पाना मुश्किल नहीं है लेकिन इसके लिए सही रास्ता होना जरूरी है। कई लोग मार्गदर्शन के अभाव में भटक जाते हैं। गलत राह पकड़ लेते हैं और अपने लक्ष्य से दूर हो जाते हैं। अध्यात्म की दृष्टि से देखा जाए तो जिसके प्रति हमारा प्रेम सच्चा होगा वह अंतत: हमें मिलेगा ही, इसके लिए लगातार प्रयास और आस्था की आवश्यकता है। तुलसीदास द्वारा लिखी रामचरितमानस में एक चौपाई ऐसी है जिसके जाप से आपको अपना प्यार मिल सकता है।
जेहि के जेहि पर सत्य सनेहू, सो तेहि मिलइ न कछु संदेहू।।
इस चौपाई का नियम से रोजाना जाप करें। कम से कम 108 बार अवश्य करें। आपको आपकी मंजिल जरूर मिलेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment