Wednesday, April 28, 2010

मानवीय भावनाएं समझ सकते हैं कुत्ते

dog
एक अध्ययन के मुताबिक कुत्ते इनसान की भावनाएं आसानी से समझ लेते हैं। उनमें गुस्से और प्यार से लेकर हंसी और रोने तक की सभी मानवीय भावनाएं महसूस करने की क्षमता होती है।

न्यूजीलैंड की ओटेगो यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं ने 90 डच्यूनेडिन कुत्तों को अपने अध्ययन में शामिल किया और उन्हें हंसते, रोते, बड़बड़ाते और अन्य तरह की भावनाएं वयक्त करते हुए बच्चों की रिकॉर्ड की गई तस्वीरें दिखाईं।



प्रोफेसर टेन रफमैन ने बताया कि कुत्तों ने हर तस्वीर देखकर अलग-अलग व्यवहार किया। इससे हमें पता चला कि वे इन भावनाओं को समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि कुत्ते मानवीय इशारे समझने में बहुत कुशल होते हैं। ऐसा लगता है कि इसी कारण वे इनसान की भावनाओं को भी आसानी से समझ लेते हैं।


0 comments:

Post a Comment