Thursday, April 22, 2010

मोबाइल की दीवानी लड़कियां

mobile
एक नए सर्वे के मुताबिक लड़कियां लड़कों की तुलना में ज्यादा मैसेज करती हैं। मोबाइल से टैक्सट मैसेज भेजना का चलना अब पुराना हो गया है। लेकिन फिर भी मैसेज भेजने का जुनून कम नहीं हुआ है। मिशिगन यूनिवर्सिटी और प्यू रिसर्च सेंटर इंटरनेट एंड अमेरिकन लाइफ प्रोजेक्ट द्वारा किए गए सर्वे में यही बात खुलकर सामने आई है।

शोध में पता चला है कि युवा वर्ग रोज करीब 50 मैसेज भेजता और प्राप्त करता है। इस तरह एक माह में करीब 1500 मैसेज का आदान प्रदान होता है। शोध के अनुसार 31 फीसदी लड़कियां एक दिन में 100 मैसेज तक भेजती और प्राप्त करती हैं।


0 comments:

Post a Comment