Thursday, April 22, 2010

जिंदगी और मौत की जंग

leopardलंदन. यहां असावधानी का मतलब होता है मौत, जी हां जंगल का कानून ही कुछ ऐसा है, जहां अपने जीने के लिए दूसरों को मारना पड़ता है। शिकार और शिकारी के बीच चलने वाला खेल कुछ ऐसा होता है, जिसमें गलती करने पर दूसरा अवसर नहीं मिलता।

leopardशिकार होने वाला जीव यह ध्यान रखता है कि वह किसी शिकारी के चंगुल में न पड़ जाए तो वहीं शिकारी अपनी भूख शांत करने के लिए हमेशा अपनी तकनीक बदलता रहता है।



lepordशिकार करने के मामले में तेंदुए का कोई सानी नहीं। छिपने और रात में भी शिकार कर पाने की क्षमता इसे जंगल का सबसे घातक जानवर बना देती है। इसके इसी क्षमता को ब्रिटेन के फोटोग्राफर माइक बाइली ने अपने कैमरे में उतारा। माइक ने ये तस्वीरें अफ्रीका के बोटस्वाना के जंगल में एक जंगली सुअर को तेंदुए द्वारा शिकार बनाए जाने के समय ली हैं।



lepord



lepord

0 comments:

Post a Comment