मैलबर्न । एक गुस्सैल बकरी ने एक नर्सिग होम में घुसकर तीन लोगों को घायल कर दिया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। यह तब तक वहां उत्पात मचाती रही जब तर पुलिस ने आकर इसे काबू में नहीं किया। सात साल की बिल्ली नामक बकरी पास के ही किसी घर से यहां आ पहुंची थी।
जब माली ने उसे वहां से भगाने की कोशिश की तो यह उस पर चढ़ बैठी। एक सत्तर साल के व्यक्ति ने माली को बचाने की कोशिश की तो बकरी ने उसे भी ढेर कर दिया। साठ साल के माली और दूसरे व्यक्ति की रीढ़ की हड्डी में चोट पहुंची है।
इतने में एक महिला यह माजरा देखकर मदद मांगने दौड़ी तो उसके टखने में चोट लग गई। आखिर पुलिस ने वहां आकर बकरी को काबू में किया। यह बकरी पीटर बालासोन की थी जो पड़ोस में ही रहता है। पीटर के पड़ोसियों ने कहा, उसकी बकरियां बहुत सीधी हैं। न जाने बिल्ली को गुस्सा क्यों आ गया।
0 comments:
Post a Comment