सिडनी. उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में हॉवर्ड स्प्रिंग हॉलीडे पार्क में सप्ताह में लगने वाली वाटर एरोबिक की क्लास उस समय स्थगित करनी पड़ी जब पूल में एक बिन बुलाया मेहमान घुस गया। यह एक पांच फुट लंबा मगरमच्छ था।
पार्क के कार्यकर्ता क्लास शुरू होने से पहले पूल में से पत्ते बाहर निकालने के लिए गए लेकिन उस समय उनकी हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने पानी में एक मगरमच्छ को देखा जो जाहिर तौर पर पड़ोस में मौजूद दलदल से निकल कर बाड़ के नीचे से रेंग कर वहां घुस आया था।
उस मगरमच्छ को निकालने के लिए एक सरकारी रेंजर को बुलाया गया जिसने बताया कि वह एक ताजा पानी का मगरमच्छ है जो बुरी तरह से काट सकता है लेकिन मनुष्य के लिए आमतौर पर खतरनाक नहीं होता। कुछ देर बाद मगरमच्छ को पूल से बाहर निकाल दिया गया और स्थानीय वाइल्ड लाइफ पार्क को सौंप दिया गया।
0 comments:
Post a Comment