Wednesday, July 21, 2010

कुत्ते को सेक्सी जोक सुनाया, 5 साल की जेल

फ्लोरिडा में एक शख्स को कुत्ते को सेक्सी जोक सुनाना महंगा पड़ गया। कुत्ते को सुनाए गए जोक के बदले इस शख्स को जेल की हवा खानी पड़ी है। जी हां, असल में फ्लोरिड में एक पशु चिकित्सालय में काम करने वाले आरमंड एम पेचर (64) को 5 साल की जेल की सजा दी गई है।

पेचर पिछले दिनों अपने ऑफिस में फोन पर अपने ही एक सहकर्मी से ग्रेट डेन नाम के कुत्ते की आंख के ऑपरेशन के सिलसिले में बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने इस कुत्ते से सेक्सी चर्चा की जिसके खिलाफ शिकायत किए जाने पर अरेस्ट वारंट जारी हो गया। अब पेचर के वकील का कहना है कि उनका मुवक्किल सिर्फ मजाक कर रहा था। इसलिए उसे सलाखों के पीछे नहीं डाला जाना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment