लंदन के दक्षिणी इलाके में रहने वाले बेन की 35 वर्षीय पत्नी एंजेला ने एक सुंदर, श्वेत और नीली आंखों वाले बेबी को जन्म दिया है। जबकि इस दंपती के वंशक्रम पर नजर डालें तो अब तक परिवार में ऐसा कोई भी नहीं है जो श्वेत हो। अपनी बेटी को देखकर खुशी जाहिर करने वाले बेन और एंजेला ने उसका नाम नमाची रखा है। नमाची का एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन है, ये दोनों ही अश्वेत हैं।
0 comments:
Post a Comment