skip to main |
skip to sidebar
क्या आप दिन रात मेहनत करते हैं? अपना हर काम ईमानदारी से करते हैं घर हो या आफिस अपना सारा काम व जिम्मेदारियों को निभाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं लेकिन कोई भी आपको नहीं समझता। कितनी भी मेहनत कर ले किंतु आपको हर जगह अपयश ही मिलता है। तो ऐसे में क्या करें? ऐसे में आप इस नीचे लिखे टोटके को अपनाकर अपने हर काम का यश प्राप्त कर सकते हैं।- किसी भी शुभ मुहूर्त में सफेद आक (आकड़ा) की जड़ का पंचोपचार पूजन करें।- पूजन करते समय १०८ बार ऊं भास्कराय नम: का जाप करें।- उसके बाद किसी ताबिज में भरकर सफेद आक की अभिमंत्रित जड़ को धारण करें।इस ताबिज को धारण करने के बाद धीरे - धीरे आपको अपने कार्यों का यश मिलने लगेगा।
0 comments:
Post a Comment