Saturday, July 31, 2010

कैसे बढाएं बिजनेस?

अधिकतर व्यापारी अपने व्यापार में घटती बिक्री को लेकर तनाव में रहते हैं। बार-बार व्यवसाय में नुकसान हो रहा है या बनते सौदे बिगड़ जाते हैं। अनचाहा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, तो इस उपाय को एक बार जरूर करें।
- रविवार को गंगा जल लेकर उस पर फूंक मार कर २१ बार गायत्री मंत्र का जाप करें।
इस जल को व्यापार स्थल पर छिड़क दें। ऐसा लगातार सात रविवार तक करें।
- सोमवार को सफेद चंदन लाकर उसे एक सप्ताह तक घर के मंदिर में रखें, धूप बत्ती दिखाएं व उसे गल्ले या तिजोरी में रखें । इस उपाय को अपनाने से निश्चित ही आपके व्यापार मे वृद्धि होने लगेगी ।

0 comments:

Post a Comment