skip to main |
skip to sidebar
स्कॉटलैंड में लगभग 50 फीसदी लोग करोड़पति बनने के लिए एक साल तक सेक्स का त्याग कर सकते हैं। इसके मुकाबले सिर्फ 33 फीसदी लोग ही करोड़पति बनने के लिए फेसबुक को छोड़ना बेहतर समझेंगे। इसका मतलब है कि लोगों के लिए फेसबुक सेक्स से बढ़कर है। यह सर्वे एक वेबसाइट इंटरकैसिनो द्वारा कराया गया।
चार महिलाओं में से एक ने कहा कि वे करोड़पति बनने के लिए किसी भी अजनबी के साथ सो लेंगी। इनके मुकाबले 45 फीसदी पुरुष ऐसा करने को तैयार थे। कुल मिलाकर 40 फीसदी लोगों ने कहा कि यदि वे कल ही करोड़पति बन जाएं तो शैंपेन में डूबने और प्राइवेट जेट में आसमान नापने की बजाय वे अपने पुराने माहौल को बरकरार रखना चाहेंगे।
0 comments:
Post a Comment