रांची. टीम इंडियाके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर अपनी नई लक्जरी कार ‘हमर’ के रजिस्ट्रेशन में देरी पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राज्य परिवहन निगम के एक अधिकारी के अनुसार कार खरीदने के एक हफ्ते के भीतर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होता है।
धोनी ने रजिस्ट्रेशन के लिए जो फॉर्म भरा था वह अपूर्ण था। उक्त अधिकारी ने कहा कि यदि धोनी बगैर रजिस्ट्रेशन के कार चलाते हुए पाए जाएंगे तो 4500 रु. के जुर्माने का प्रावधान है। उल्लेखनीय है कि धोनी ने जुलाई में कार खरीदी थी लेकिन तीन माह से ज्यादा समय होने के बाद भी अभी तक उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है।
Thursday, October 8, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment