Thursday, October 8, 2009

'भारत के खिलाफ जिहाद करो या जेल जाओ'

नई दिल्ली. भारत की खुफिया एजेन्सी ने इस बात का खुलासा किया है कि पाक अधिकृत कश्मीर के कब्जे वाले हिस्से से करीब 60 तालिबानी भारत में घुसपैठ करने को तैयार हैं। सूत्र के अनुसार आईएसआई ने इन तालिबानियों को धमकी दी है कि या तो वे कश्मीर में घुसपैठ करें या फिर जेल जाने को तैयार रहे। लिहाजा भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल और अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तालिबान की नजर अब कश्मीर पर है और करीब 60 तालिबानी पाक के आतंकी कैम्पों में पहुंच चुके हैं। ये आतंकी कैंप भारत की सीमा से काफी नजदीक हैं। उनका इरादा बड़े पैमाने पर कश्मीर में खून खराबा फैलाना है। गौरतलब है कि अगले कुछ दिन बाद भारत में दीवाली का बड़ा त्योहार है, ऐसे में इतनी बड़ी तादाद में आतंकियों का भारत में घुसने की खबर अपने आप में एक बड़ी बात है साथ ही आने वाले 15 दिन भारत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक अभी पिछले कुछ दिनों से सीमा पार से घुसपैठ में तेजी भी आई है।

0 comments:

Post a Comment