जोहानसबर्ग। भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले 2011 के एकदिवसीय विश्वकप के लिए भारत को दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ समूह- बी में रखा गया है।
क्रिकेट विश्वकप- बांग्लादेश में होगा उद्घाटन समारोह जोहानसबर्ग में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बोर्ड की दूसरे दिन चली बैठक में इन समूहों का निर्धरण किया गया।
भारत में होगा 2011 क्रिकेट विश्वकप का फाइनल
इस विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका समेत कुल 14 टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों को सात-सात के दो समूहों में विभाजित किया गया है। समूह- बी में भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड और नीदरलैंड को रखा गया है जबकि समूह- ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, कनाडा और केन्या को रखा गया है।विश्वकप में कुल 49 मैच खेले जाएंगे जिनमें से एक सेमीफाइनल और फाइनल सहित सर्वाधिक 29 मैच भारत में खेले जाएंगे।
टीमें-समूह ए- ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, केन्या, जिम्बाब्वे और कनाडा।समूह बी- भारत, द.अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड और नीदरलैंड।
Thursday, October 8, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment