लंदन।। सामने वाले के दिल में आपके लिए प्यार और चाहत है या नहीं, यह जानने के लिए उसकी आंखों की गहराई में उतरने की जरूरत कतई नहीं। आप उसके
पैरों की हरकत देखकर भी हाल-ए-दिल जान सकते हैं। बशर्ते आप इन संकेतों को पकड़ पा रहे हों।
रिसर्च का खुलासा
ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के सायकॉलजिस्ट प्रफेसर जियोफ्रे बीटी ने पैरों में छिपे इस राज पर से पर्दा हटाया है। जियोफ्रे की मानें तो लोग बात करते समय अपने चेहरे के हावभाव या हाथों की गतिविधि का तो ध्यान रखते हैं पर पैरों पर ध्यान नहीं देते। इससे पैर उनके दिल में चल रहे उतार-चढ़ाव को बयान कर देते हैं। क्या कहती है रिसर्च रिपोर्ट आइए जानें...
- अगर लड़की किसी से प्रभावित हो और हंस रही हो तो उसके पैर शरीर से बाहर और खुले पैरों वाले पोस्चर में दिखेंगे।
- अगर लड़की ने एक के ऊपर एक पैर रखे हों या क्रॉस मुद्रा में हों तो समझिए कि वह आपकी ओर आकर्षित नहीं है।
- हालांकि बॉयज के मामले में ऐसा नहीं है। वे पैरों की मार्फत अपने सेक्सुअल अट्रैक्शन का सिग्नल नहीं देते।
- झूठे लोग अपने पैरों को जरूरत से ज्यादा सीधे खड़े रखते हैं, जबकि नर्वस शख्स अपनी भावनाओं का इजहार पैरों की गतिविधि बढ़ाकर करता है।
- हालांकि महिलाएं इसका उलट करती हैं। यानी नर्वस होने पर भी वे अपने पैर सीधे खड़ी रखती हैं।
- विशिष्ट महिला-पुरुषों में फुट मूवमेंट कम दिखता है क्योंकि बातचीत में वे दूसरों पर हावी होने की कोशिश करते हैं और बातचीत को अपने कंट्रोल में रखना चाहते हैं।
- एक्सट्रोवर्ट (बहिर्मुखी) और घमंडी शख्स भी अपने शारीरिक गतिविधि को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं और फुट मूवमेंट कम करते हैं। जबकि शर्मीले लोगों में मूवमेंट बार-बार देखा जाता है।
Getty Images |
रिसर्च का खुलासा
ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के सायकॉलजिस्ट प्रफेसर जियोफ्रे बीटी ने पैरों में छिपे इस राज पर से पर्दा हटाया है। जियोफ्रे की मानें तो लोग बात करते समय अपने चेहरे के हावभाव या हाथों की गतिविधि का तो ध्यान रखते हैं पर पैरों पर ध्यान नहीं देते। इससे पैर उनके दिल में चल रहे उतार-चढ़ाव को बयान कर देते हैं। क्या कहती है रिसर्च रिपोर्ट आइए जानें...
- अगर लड़की किसी से प्रभावित हो और हंस रही हो तो उसके पैर शरीर से बाहर और खुले पैरों वाले पोस्चर में दिखेंगे।
- अगर लड़की ने एक के ऊपर एक पैर रखे हों या क्रॉस मुद्रा में हों तो समझिए कि वह आपकी ओर आकर्षित नहीं है।
- हालांकि बॉयज के मामले में ऐसा नहीं है। वे पैरों की मार्फत अपने सेक्सुअल अट्रैक्शन का सिग्नल नहीं देते।
- झूठे लोग अपने पैरों को जरूरत से ज्यादा सीधे खड़े रखते हैं, जबकि नर्वस शख्स अपनी भावनाओं का इजहार पैरों की गतिविधि बढ़ाकर करता है।
- हालांकि महिलाएं इसका उलट करती हैं। यानी नर्वस होने पर भी वे अपने पैर सीधे खड़ी रखती हैं।
- विशिष्ट महिला-पुरुषों में फुट मूवमेंट कम दिखता है क्योंकि बातचीत में वे दूसरों पर हावी होने की कोशिश करते हैं और बातचीत को अपने कंट्रोल में रखना चाहते हैं।
- एक्सट्रोवर्ट (बहिर्मुखी) और घमंडी शख्स भी अपने शारीरिक गतिविधि को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं और फुट मूवमेंट कम करते हैं। जबकि शर्मीले लोगों में मूवमेंट बार-बार देखा जाता है।
0 comments:
Post a Comment