Tuesday, December 29, 2009
नया साल, नए संकल्प
नए साल की नई उम्मीदें, नए संकल्प, नई सोच, नए विचार और ढेर सारी आशाएं हैं दिलों में। साल 2010 के लिए नए रिजॉल्यूशंस सोचना स्वाभाविक है। हर साल हम कुछ न कुछ ऐसा जरूर सोचते हैं कि क्या खास है, जो नए साल की शुरूआत में करना या त्यागना चाहते हैं। हालांकि कुछ ही लोग अपने रिजॉल्यूशन पर सालभर अमल कर पाते हैं। आइए तय करें कि इस बार लिया संकल्प साल भर ही नहीं वरन जीवन भर निभाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment