शियांग (चीन). डॉक्टरों ने साढ़े छह घंटे तक चले एक सफल ऑप्रेशन में हाथों और पैरों की 31 अंगुलिओं वाले एक छह वर्षीय लड़के को सामान्य कर दिया। उत्तरी चीन के शियांग में रहने वाले ली जिनपेंग के माता पिता ने बताया कि उनके बेटे को लिखने और चलने में बहुत मुश्किल होती थी।
लेकिन अब वह पूरी तरह सामान्य है और नए शब्द लिखना सीख रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उसके हाथों-पैरों में सूजन है। उसे कम अंगुलिओं के साथ सांमजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन सूजन के कम होते ही वह शीघ्र ही इनसे काम लेने में पारंगत हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment