Tuesday, April 20, 2010
जानवरों की डेटिंग के लिए वेबसाइट बनाई
अपनी मादा मीरकट के लिए एक साथी न ढूंढ पाने से निराश एक ब्रिटिश व्यक्ति ने जानवरों की डेटिंग के लिए एक वैबसाइट बनाई है। मीरकटमैच डॉट कॉम में 3 वर्षीय लिली नामक मीरकट का प्रोफाइल, गैलरी और ब्लॉग है।
इसमें सिंगल मीरकट के मालिकों को उनका नाम रजिस्टर करवाने का मौका दिया गया है। लिल्ली की प्रोफाइल में लिखा है कि वह चंचल, गहरी आंखों वाली, जिज्ञासु और नर्म स्वभाव वाली है। इसमें इसके सैंस ऑफ ह्यूमर के साथ खाना खाने का सलीका भी शामिल है।
लिल्ली को शुभचिंतकों की ओर से ढेर सारे संदेश मिले हैं लेकिन कोई प्रस्ताव नहीं मिला। लीसैस्टरशायर स्थित ट्विनलेक्स फैमिली थीम पार्क का मालिक सैंडी ग्योरवारी और मनोरंजक पार्क के फॉर्म डायरैक्टर फिल बैनडैल लिल्ली के लिए उपयुक्त साथी ढूंढ रहे हैं। बैनडैल ने बताया कि हमारे दिमाग में लिल्ली के लिए एक साथी की जरूरत बारे तब अहसास हुआ जब वह डेवन स्थित पुराने घर से यहां आई थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment