Monday, April 19, 2010

33 लाख 23 हजार रुपए में बिकी शैंपेन

Bhaskar
एक व्यक्ति ने लंदन के एक बार में डोम पैरेगनॉन शैंपेन खरीदने के लिए 75 हजार डॉलर (लगभग ३३ लाख 23 हजार रुपए) खर्च कर दिए। द डेली टेलीग्राफ के अनुसार ब्रिटेन में यह किसी वाइन की रिकॉर्ड कीमत है। इस खरीददार ने 1996 रोज गोल्ड की मैथ्यूस्लेह (जिसमें कई बड़ी वाइन बोतलों जितनी शराब आ सकती है) के लिए 35 हजार पौंड (लगभग 23 लाख 93 हजार रुपए) अदा किए और इसके साथ सर्विस टैक्स के अलावा 15 हजार डॉलर टिप में दिए। वैस्टबरी होटल में फिल्म ‘बूगी वूगी’ की स्क्रीनिंग के बाद हुई पार्टी में यह वाइन बिकी।

0 comments:

Post a Comment