Monday, April 19, 2010

जान पर खेलकर लीं तस्वीरें

देखन में छोटन लगे घाव करे गंभीर। यह बात मासूम सी दिखने वाली जेली फिश पर पूरी तरह से लागू होती है। इसके स्पर्शकों में इतना जहर भरा होता है कि उनके संपर्क में आने वाला व्यक्ति दर्द से कराह उठता है। कुछ जेली फिश तो इतनी जहरीली होती हैं कि संपर्क में आने वाले की मौत ही हो जाती है।



jelly fishइस कदर भयावह मौत देने वाली जेली फिश के झुंड के बीच जाकर तस्वीरें उतारना काफी खतरनाक होता है। आने वाले डिजनी फिल्म ओशियन के लिए एक फोटोग्राफर ने इस काम को सफलता से अंजाम दिया है और समुद्र के अंदर के जीवन की कुछ अनोखी तस्वीरें हासिल की हैं। हालांकि इस फोटोग्राफर का नाम उजागर नहीं किया गया है। इस फिल्म को लोगों को समुद्र के अंदर की दुनिया के बारे में बताने के लिए बनाया गया है।

1 comments:

संजय भास्‍कर said...

BAHUT HI KHOOBSURAT HAI .............

Post a Comment