Monday, April 19, 2010

धुएं के कारण इंटरनेट पर रचाया ब्याह

bhaskarज्वालामुखी के धुएं के कारण एक नवविवाहित जोड़े के रिश्तेदारों को उनका विवाह इंटरनेट पर होते हुए देखना पड़ा। दरअसल धुएं की वजह से पूरे यूरोप में विमान सेवा बाधित हो गई थी। इसके चलते ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के इस जोड़े को दुबई में रुकना पड़ा। लंदन के सियान मुर्ताज और ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली नताली ने तीन हफ्ते पहले ब्रिसबेन में शादी की थी। दोनों ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के लिए लंदन में एक समारोह का आयोजन रखा था, जिसके लिए दोनों ऑस्ट्रेलिया से आ रहे थे। विमान सेवा बाधित होने के कारण दोनों वीरवार से दुबई में ठहरे थे। दोनों को इंटरनेट पर ब्याह रचाने में होटल के कर्मचारियों ने मदद की।

0 comments:

Post a Comment