पोटरे रिको के बाइकर डेविड मोरेल्स कोलोन को बाइक्स से कितना प्यार था ये लोगों को उनकी मौत के बाद समक्ष आया है। पिछले सप्ताह गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। हमेशा पॉवरफुल बाइक्स पर सड़कों और रेस ट्रेक पर नजर आने वाले कोलोन की जान चली गई लेकिन उनका हाथ बाइक के हैंडल से जुदा नहीं हुआ।
उनकी इच्छा के अनुसार उनके घर वालों ने सेन जुआन के फ्यूनेरल होम में लोगों के दर्शन के लिए उनका शरीर बाइक पर सजाया था। बाइक पर रखे उनके मृत शरीर को देखकर ऐसा लगता है वे पूरी रफ्तार में बाइक चला रहे हैं। अगर किसी को पता न हो तो वह समझ नहीं सकता कि बाइक पर शव रखा है। उनके पैर बाइक के ब्रेक और गियर पर रखे गए हैं और सीट पर हेलमेट भी रखा हुआ है।
मौत के बाद भी अपनी प्यारी बाइक पर बैठे कोलोन को देखने बहुत से लोग वहां पहुंचे थे और उन्होंने उनकी इस अंदाज में तस्वीरें भी खींची थीं। इसी तरह 2008 के एक मामले में भी वहां एक 24 वर्षीय युवक को उसकी अंतिम इच्छा के तहत तीन दिन तक घर के लिविंग रूम में खड़ा कर रखा गया था।
0 comments:
Post a Comment