Saturday, May 1, 2010

जब मधुमक्खियों ने ढक दी कार

car
मिशिगन में एक कार को हजारों मधुमक्खियों ने ढक दिया। इससे कार मालिक काफी घबरा गया और भागता हुआ अपनी पत्नी के पास पहुंचा। तान्या यंग ने बताया कि उसके पति की कार को हजारों की तादाद में इकट्ठा हुई मधुमक्खियों ने पूरी तरह से ढक दिया।

जब यह बात मुझे मेरे पति ने बताई तो मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकी। मैंने सोचा की यह एक मजाक है। लेकिन जब मैंने देखा कि हमारे पड़ोसियों ने अपने घर की खिड़की और दरवाजे बंद कर रखे हैं तब मुझे इस बात का एहसास हुआ।



हमारे घर के पास में ही एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता है पर पता नहीं क्यों अचानक से वे झुंड बनाकर इस तरह से यहां आ गईं। हालांकि बाद में मधुमक्खी पालने वाले जिम जोएनर को बुलाया गया। जिम और उसके एक साथी ने मिलकर उन मधुमक्खियों को वहां से हटा दिया


0 comments:

Post a Comment